घर का पर्दा पहनकर फैशन करने चलीं पलक तिवारी, कैटरीना के Sheila लुक से निकली चार कदम आगे.. पीठ देख फटी रहेंगी आंखें

पलक तिवारी के बोल्ड और ब्यूटीफुल फैशनेबल लुक्स अक्सर फैंस का दिल चीर देते हैं। हाल ही में गुलाबी गुड़िया बनीं पलक का नया लुक भी गजब ट्रेंड में है, हालिया इवेंट में पलक ने साटन सिल्क का गाउन पहना था। लेकिन पलक का ये लुक काफी ट्रोल किया जा रहा है, देखें पलक तिवारी के लुक में ऐसा क्या खास है, लेटेस्ट फोटो।

01 / 05
Share

छोटी कैटरीना बनीं पलक

पलक तिवारी का ये गुलाबी गाउन वाला लुक खूब ट्रेंड में है। साटन सिल्क के ट्यूब गाउन में हालांकि पलक कैटरीना के शीला की जवानी वाले लुक से खूब मैच कर रही हैं। फैंस के मुताबिक पलक भी घर की चादर या पर्दा ही पहनकर इवेंट में आ गई थीं।

02 / 05
Share

गुलाबी गुड़िया

बहुत ही क्यूट फ्लोई लुक वाले गाउन में पलक लग तो खूबसूरत रही हैं। लेकिन ड्रेस की स्टाइलिंग और अच्छी की जा सकती थी। वाकई इस ड्रेस को देख आपको भी आपके घर की चादर-पर्दे की याद आई होगी।

03 / 05
Share

क्या लगा अजीब

पलक के गाउन का बस्ट एरिया काफी अजीब लग रहा था। स्ट्रेपलेस ट्यूब गाउन का नेकलाइन बेहतर हो सकता था। वहीं गाउन पर कई सिलवटे भी थी।

04 / 05
Share

एक चीज लगी अच्छी

फ्लोर लेंथ वाले इस गाउन लुक में सिर्फ एक ही चीज अच्छी थी। वो था पलक का चेन डायमंड नेक पीस तो बैकसाइड बो से जुड़ा था।

05 / 05
Share

बैक भी था ठीक ठाक

पलक के गाउन का बैकलेस डिजाइन भी फैंस को इम्प्रेस नहीं कर पाया था। गाउन का बैक छोटी सी बो के साथ ब्रा के पीछे वाले स्ट्रैप जैसा ही लग रहा था। इसी की जगह नेक एक्सेसरी जैसी चेन या डोरी होती तो ठीक लग सकता था।