Beauty Tips Hindi: क्या जिद्दी झाइयों ने चुरा लिया है चेहरे का नूर, इन होम रेमेडीज से करें दूर
Beauty Tips for skin in Hindi: दमकता हुआ चेहरा सभी की चाहत होती है लेकिन अगर फेस पर झाइयां हो जाएं तो यह बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगतीं। कुछ घरेलू चीजें झाइयों को दूर करने में मददगार होती हैं। अगर इनका नियमित उपयोग करें तो त्वचा का खोया निखार लौटा सकती हैं। यहां देखें झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय।
झाइयों के घरेलू उपाय
चेहरे पर पिग्मेंटेशन कई वजह से हो सकता है। अगर ये कोई मेडिकल कंडिशन की वजह से नहीं है तो कुछ घरेलू उपाय इसे दूर करने में मददगार हो सकते हैं।
आलू
आलू लगाने से चेहरे की रंगत साफ होती है और इससे दाग धब्बे हटते हैं। आलू को अच्छे से मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट बना लें । इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें।
नींबू मलाई
एक चम्मच दूध की मलाई लें। अब इसमें कुछ बूंद नींबू का रस मिला दें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरा धो लें।
सेब और पपीता
सेब और पपीता स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनसे बना पेस्ट लगाने से झाइयां जल्दी दूर होती हैं ।
तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों को पीसकर इसमें नींबू का रस मिला लें। अब इसे अच्छे से चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो बार यह पेस्ट लगाने से झाइयां दूर हो जाएगी।
बेसन का पेस्ट
दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और आधा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 3 से 4 परत लगा लें। हफ्ते में एक बार इस पेस्ट का इस्तामेल झाइयों को खत्म कर देगा।
डाइट का रखें ध्यान
हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है। अपने खाने में विटामीन, प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन शामिल करें।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited