क्या खाते हैं पीएम मोदी और सीएम योगी के स्पेशल कमांडो, कौन ज्यादा पावरफुल
NSG vs SPG: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत के सबसे ज्यादा पॉपुलर राजनेताओं में गिने जाते हैं। दोनों जितने लोकप्रिय हैं उनकी सुरक्षा भी उतनी ही ज्यादा चाक-चौबंद है। दोनों की सिक्योरिटी ऐसी है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। दोनों की सुरक्षा में भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज के कमांडो तैनात होते हैं।
पीएम मोदी और सीएम योगी के कमांडो
पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी (SPG) के हाथों में है। एसपीजी यानि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप। वहीं योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस (Z+) कैटेगरी की सुरक्षा है। उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो (NSG Commando) तैनात रहते हैं। एनएसजी और एसपीजी, दोनों बेहद कठिन शारीरिक और मानसिक ट्रेनिंग के बाद तैयार किये जाते हैं। सोशल मीडिया में अकसर ये सवाल सर्च किया जाता है कि ज्यादा पावरफुल कौन है? पीएम की सुरक्षा करने वाली एसपीजी या फिर सीएम योगी जैसे तमाम वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी?और पढ़ें
NSG और SPG में कौन ज्यादा पावरफुल
कौन ज्यादा शक्तिशाली है, ये मापने का कोई पैमाना नहीं है। इसीलिए दोनों के ताकत की तुलना करने जैसा कुछ नहीं है। दोनों की अलग-अलग जिम्मेदारियां और विशेषताएं हैं। वैसे कुछ लोग एनएसजी कमांडो को ज्यादा ताकतवर मानते हैं, क्योंकि वो अकसर हाई इंटेंसिटी वाले युद्ध जैसे ऑपरेशन में भी मोर्चा संभालते हैं।और पढ़ें
एनएसजी बनाम एसपीजी
अगर ये मान लिया जाए कि शारीरिक क्षमता में एनएसजी के कमांडो एसपीजी से आगे हैं तो वहीं मानसिक मजबूती में एसपीजी वाले एनएसजी पर थोड़े भारी पड़ते हैं। वो इसलिए कि वह देश के सबसे महत्वपूर्ण शख्स की सुरक्षा संभालते हैं। और पढ़ें
हर कोई होता है SPG का टारगेट
एसपीजी कमांडो जो 24 घंटे प्रधानमंत्री के साथ रहते हैं, वो किसी पर भी विश्वास नहीं करते। सामने वाला व्यक्ति पीएम का कितना भी खास क्यों ना हो वो उसे अपने टारगेट की तरह ही देखते हैं।और पढ़ें
कैसी डाइट लेते हैं कमांडो
बात डाइट की करें तो एसपीजी कमांडो हो या फिर एनएसजी कमांडो, दोनों को ही हाई कैलोरी डाइट की जरूरत होती है। दोनों डेली करीब 2500 से 4000 कैलोरी लेते हैं।और पढ़ें
प्रोटीन और पानी
दोनों की डाइट में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और पानी भी शामिल होता है। कमांडो जिस तरह का काम करते हैं, उनके लिए बेहद जरूरी है कि वह हाइड्रेट रहें। इस कारण वह खूब पानी पीते हैं।और पढ़ें
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited