चाची राधिका के पैर में गिरते-पड़ते रहे पृथ्वी अंबानी.. न किसी ने डांटा न आया कोई उठाने, गजब है अंबानी परिवार की पेरेंटिंग

अनंत और राधिका की शादी में अंबानी परिवार के स्टाइल की तो खूब चर्चा हुई, हालांकि शादी में उससे ज्यादा कुछ छलका है जिसे हम सबको सीखना चाहिए वो है परिवार के संस्कार। श्लोका से लेकर ईशा तक का बच्चे पालने का तरीका एकदम गजब है, यहां देखें अंबानी शादी फोटोज, अंबानी फैमिली पेरेन्टिंग टिप्स, अंबानी परिवार के संस्कार।

01 / 05
Share

अंबानी परिवार का बच्चे पालने का तरीका

अनंत और राधिका की शादी में आकाश और श्लोका के लाडले पृथ्वी ने तो सबका दिल जीत लिया। हालांकि पृथ्वी की वायरल वीडियोज में गौर करने की बात रही कि, वे स्टेज पर गिर गए लेकिन रोए नहीं न उन्हे कोई उठाने दौड़ा। फिर वरमाला में भी पृथ्वी राधिका के लहंगे के साथ शरारत कर रहे थे। दोनों ही जगहों पर परिवार की पेरेन्टिंग गजब रही।

02 / 05
Share

खुद पाल रहे बच्चे

करोड़पति अंबानी परिवार के बच्चों को भी उनके पेरेन्ट्स ही गोदी में उठाकर ही शादी में एन्जॉय करते दिखे। वही किसी टेन्शन वाली फीलिंग के साथ नहीं बल्कि सब बेहद खुश लग रहे थे। शादी में बच्चे नैनीज के पास बहुत कम ही दिखे। जो दर्शाता है कि कैसे परिवार के बीच इन बच्चों की परवरिश हो रही है।

03 / 05
Share

बराबर वाली पेरेन्टिंग

शादी में बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी सिर्फ मां की नहीं थी। बल्कि आनंद और आकाश दोनों भी बराबरी से बच्चे संभालते दिखे। हर पेरेंट को अपने बच्चों को इस तरह से पालना आना ही चाहिए।

04 / 05
Share

खुद से खेलते खुश होते रहे बच्चे

शादी में पृथ्वी अंबानी के खेलने, भागने से लेकर गिरने की वीडियो खूब वायरल हुई थी। हालांकि गौर करने की बात है कि, किसी ने उन्हें डांटा या रोका नहीं। जो अच्छी पेरेन्टिंग का सबूत है, बच्चों को खुद को एक्सप्लोर करने और खुद से उठने का हौसला हर परिवार को देना चाहिए।

05 / 05
Share

दूल्हा-दुल्हन भी बनेंगे शानदार पेरेंट्स

शादी में दूल्हा दुल्हन भी बच्चों संग एन्जॉय करते दिखे। राधिका भरी भीड़ में भी भतीजे पृथ्वी को गोदी में लिए खेल रही और बहू का धर्म निभा रही थी। वहीं वरमाला में भी पृथ्वी उनके लहंगे से खेल रहे थे। जिसपर सबने खुश होकर प्यार से रिएक्ट किया।