नई नवेली भाभी के आगे अभी से फीकी पड़ी प्रियंका.. सादे कुर्ते में लगी ठीक-ठाक तो भाभी का देसी बार्बी लुक था इतना गजब
प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ की हाल ही में हस्ताक्षर सेरेमनी हुई, जिसके बाद से ही उनकी प्यारी नई नवेली भाभी नीलम की खूबसूरती के खूब चर्चे हो रहे हैं। बेशक ही पीसी की भाभी की सुंदरता का कोई जवाब नहीं, और दुल्हन रूप में वे बेहद हसीन लग रही थीं। देखें प्रियंका चोपड़ा शादी, लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा ब्लाउज डिजाइन, पीसी की भाभी कौन हैं।
प्रियंका के भाई की शादी
विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की फोटो खूब वायरल हो रही हैं। इकलौते भाई की हस्ताक्षर सेरेमनी में पीसी सादे नारंगी कुर्ते में नजर आईं तो उनकी भाभी का गुलाबी दुल्हन लुक एकदम ही गजब रहाष
हूर सी भाभी
प्रियंका की भाभी नीलम उपाध्याय पेशे से एक्ट्रेस ही हैं और ज्यादातर साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वाकई पीसी की भाभी हूर से कम नहीं हैं। गुलाबी लंहगे में वे वाकई देसी बार्बी लग रही हैं।
गजब था लहंगा
हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए दुल्हन ने चटक गुलाबी रंग का गोटो पत्ती वर्क का लहंगा स्टाइल किया था। इस बेहद ही सिंपल लुक में भी नीलम काफी प्यारी लग रही हैं।
ब्लाउज भी क्लासी
गोटा ज़री वर्क के लहंगे के साथ नीलम ने स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज पहना था। जो कि काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है।
दुपट्टा ड्रेप और ज्वेलरी
लहंगे चोली के साथ नीलम ने 90s स्टाइल में दुपट्टे को साउड से फॉलिंग स्टाइल में कैरी किया था। तो वहीं लहंगे के साथ ब्राइड का कुंदन मीनाकारी चोकर तो चूड़ी सेट भी कम नहीं लग रहा था। लेटेस्ट लहंगा डिजाइन में न्यू ब्राइड्स ये लहंगा चुन सकती हैं।
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
याद है Bharti Singh का ब्राइडल लहंगा? 7 साल पहले ये अतरंगी प्रिंट पहन गोलू-मोलू दुल्हन बनी थीं हर्ष की महबूबा, देखें Wedding Album
Keerthy Suresh-Antony Thattil wedding: 15 साल के प्यार संग कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, ऊपर से नीचे तक सोने के जेवर से लदी दिखीं एक्ट्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited