​भैया की हल्दी में गेंदे का फूल बनीं प्रियंका चोपड़ा, सिंपल सुंदर लुक में देख धड़क उठा होगा जीजू निक का भी दिल, मालती की नानी का भी खूब था जलवा​

छोटे भाई सिद्धार्थ की शादी में प्रियंका चोपड़ा खूब जलवा बिखेर रही हैं। भाई-भाभी की हल्दी सेरेमनी से पीसी की शानदार फोटोज वायरल हो रही है। हल्दी के लिए प्रियंका ने खास सिंपल और सुंदर लुक वाला सूट पहना था। वहीं उनकी मां मधु भी साड़ी में गजब लगीं। देखें प्रियंका का हल्दी सेरेमनी लहंगा कुर्ती डिजाइन, साड़ी फॉर हल्दी।

प्रियंका के भाई की हल्दी
01 / 06

प्रियंका के भाई की हल्दी

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों छोटे भाई की शादी में खूब जलवा बिखेर रही हैं। पीसी के हल्दी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, बेशक ही सिंपल और सुंदर से कुर्ता लुक में प्रियंका खूब सुंदर लग रही थीं। वहीं होने वाली भाभी से लेकर उनकी मम्मी तक कम नहीं लग रही थीं।

दूल्हे की बहन
02 / 06

दूल्हे की बहन

दूल्हे राजा की बहन प्रियंका ने हल्दी सेरेमनी के लिए स्पेशल लेमन येलो रंग का कुर्ता और लहंगा पहना था। घेरदार ज़री वर्क का लहंगा और शॉर्ट कुर्ती अपने आप में ही कमाल का लुक दे रही थी।

सिंपल ब्यूटी
03 / 06

सिंपल ब्यूटी

प्रियंका का लुक काफी सिंपल था नूडल स्ट्रैप वाली सिल्वर ज़री वर्क की कुर्ती, नेट वाला दुपट्टा और लहंगा के साथ स्टाइलिंग और ज्वेलरी भी काफी मैचिंग थी।

पंजाबी कुडी
04 / 06

पंजाबी कुडी

हाई हाफ पोनी सूट ढेर सारी चूड़ियों वाला पीसी का देसी पंजाबी कुडी लुक महफिल की शान रहा। सिंपल क्लासी लुक के लिए गर्ल्स हल्दी सेरेमनी में जरूर पीसी का लुक रिक्रिएट करें, कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ ये लुक और जबरदस्त लगेगा।

दूल्हे की मम्मी
05 / 06

दूल्हे की मम्मी

दूल्हे राजा की मम्मी मधु चोपड़ा भी हल्दी सेरेमनी में पीली साड़ी पहन कमाल लगीं। हैवी ज़री वर्क की ऑम्ब्रे स्टाइल साड़ी कंट्रास्ट बनारसी सिल्क ब्लाउज वाकई काफी जमा ठमा लुक दे रहा है।

मामा की शादी में मालती
06 / 06

मामा की शादी में मालती

मामा की शादी में मालती का देसी लुक भी शानदार रहा। पीसी ने माता की चौकी वाली मस्टर्ड येलो सूट में फोटोज शेयर कीं, जिसमें सूट पहन मम्मी से मैचिंग करती मालती भी बेहद प्यारी लगीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited