फैशन के चक्कर में इतनी बार बना प्रियंका का मजाक.. खास तरह के कपड़ों ने यूं बिगाड़ा पीसी का देसी गर्ल अवतार, देखें Photos

प्रियंका चोपड़ा का फैशन गेम हमेशा से ही बहुत बोल्ड और ब्यूटीफुल रहा है, हालांकि देसी गर्ल प्रियंका के कुछ लुक्स फैंस को खासा पसंद नहीं आए थे। पीसी की खास डिजाइन वाली ये ड्रेसेज सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही है। देखें प्रियंका चोपड़ा फोटोज, प्रियंका चोपड़ा रिवीलिंग ड्रेसेज।

प्रियंका का बोल्ड फैशन
01 / 05

प्रियंका का बोल्ड फैशन

फैशन के मामले में प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड तो हॉलीवुड तक में खूब चर्चे हैं। कातिल लुक्स फ्लॉन्ट करने वाली प्रियंका को हालांकि उनके बोल्ड लुक्स के लिए कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है। नारंगी सीक्वेन की डीप वी नेक ड्रेस तो ग्रैमी वाली वाइट ड्रेस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

स्टोन वर्क स्लिट ड्रेस
02 / 05

स्टोन वर्क स्लिट ड्रेस

डीप वी नेक पैटर्न में ही प्रियंका कई सारे लुक्स फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। उनका ये बेज शेड का थाई हाई स्लिट कट वाला ड्रेस भी काफी वायरल हुआ था। हैवी स्टोन वर्क की ड्रेस गोल्ड प्लेट बेल्ट हालांकि स्टाइलिश लग रहा था।

रेड ड्रेस में बवाल
03 / 05

रेड ड्रेस में बवाल

डीप वी नेक स्टाइल में ही पीसी का ये रेड सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस भी बेहद कातिल लग रहा था। लेकिन रिवीलिंग लुक के कारण इसे ट्रोल भी किया गया था।

लेपर्ड प्रिंट ड्रेस
04 / 05

लेपर्ड प्रिंट ड्रेस

गुलाबी रंग की ये लेपर्ड प्रिंट ड्रेस को भी पीसी ने जमकर फ्लॉन्ट किया था। बोल्ड लुक काफ्तान ड्रेस में पीसी बहुत फैशनेबल लग रही हैं।

वाइट टैसल बॉडीकॉन ड्रेस
05 / 05

वाइट टैसल बॉडीकॉन ड्रेस

वाइट स्टोन बीड्स वर्क की ये बॉडीकॉन ड्रेस पीसी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहनी थी। नेवल तक के डीप वी नेक वाले ड्रेस में पीसी ने तहलका मचा दिया था। पीसी की इस ड्रेस ने सोशल मीडिया पर खूब आग पकड़ी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited