इतना सस्ता सूट पहन बालाजी मंदिर पहुंची थी प्रियंका चोपड़ा, सिर पर ओढ़ा दुपट्टा तो ऐसी डिजाइनर सलवार में लिया नई शुरुआत का आशीर्वाद
हाल ही में अपनी नई फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने चिलकुर श्री बालाजी मंदिर पहुंची प्रियंका चोपड़ा की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। मंदिर जाने के लिए पीसी ने खास आसमानी नीले रंग का सूट पहना था। बेशक ही ये सिपंल और सुंदर लुक का कुर्ती दुपट्टा सेट पीसी पर जच रहा था। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इसकी कीमत कितनी थी, देखें चंदेरी सूट सलवार डिजाइन प्राइस।
प्रियंका चोपड़ा का वायरल सूट
चिलकुर श्री बालाजी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची प्रियंका चोपड़ा का आसमानी नीले रंग का सूट बहुत वायरल हो रहा है। मंदिर जाने के लिए देसी गर्ल प्रियंका ने खास चंदेरी कुर्ती और दुपट्टे का कॉम्बिनेशन चुना था, जो उनपर काफी प्यारा लग रहा था।
नीले में जीता दिल
आसमानी नीले रंग के सूट के साथ माथे पर सिंदूर और गले में मंदिर की लाल चुन्नी ओढ़े प्रियंका बेहद प्यारी लग रही थीं। वाकई ये रंग तो नई शुरुआत की खुशी दोनों ही प्रियंका पर खूब जच रहे हैं।
सिंपल और सुंदर लुक
नीली कुर्ती, सलवार और दुपट्टा ओढ़े हुए वाला प्रियंका का ये लुक बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर है। जितनी सादगी से प्रियंका ने सिर पर दुपट्टा कैरी किया है, वो लुक में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि पीसी ने लेबल Nobo का सूट सेट पहना है।
इतनी थी कीमत
स्ट्रेट पेस्टल ब्लू नेचुरल शाइन वाली ये चंदेरी कुर्ती, वाइट लेस बॉर्डर वाले सूट की कीमत मात्र 12000 रुपये है। पीसी से पहले ऐसा सेम टू सेम कुर्ता कृति सेनन ने गुलाबी रंग में पहना था।
लेस लगी प्यारी
टिशू चंदेरी फैब्रिक का दुपट्टा और उसके साथ की फ्लोरल लेस वाली बॉर्डर ने प्लेन सूट का लुक और शानदार बना दिया था।
ऐसी थी नेकलाइन और सलवार
इस सुंदर सूट की डीप वी नेक डिजाइन, ओपन लॉन्ग स्लीव्स का लुक काफी शानदार लग रहा है। स्ट्रेट ए लाइन कुर्ती के साथ लेस नेट वाली प्लाजो पैंट्स पेयर अप की गई थीं।
घर बैठे ऐसे पाएं त्रिवेणी संगम में स्नान का पुण्य फल
Jan 22, 2025
राम मंदिर की स्थापना कब हुई थी और कब किया गया था मंदिर का उद्घाटन
Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!
TV की 'इमली' Megha Chakraborty ने लिए साहिल फुल संग सात फेरे, लाल जोड़ा पहन लगीं रानी सा
बॉलीवुड का ये लंबा हैंडसम हीरो कई साल से छोड़े बैठा है ये सफेद चीज, फिटनेस में सलमानकोभीदीमात
बेटे सलमान की ये आदत बदलना चाहते हैं सलीम खान, इस वजह से हो रही इमेज खराब, पिता का सबसे बड़ा दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited