Fashion Fight: आलिया की पुरानी साड़ी पहन खूब लटके-झटके मार रहीं रश्मिका, पति के बाद लाखों की साड़ी भी चुराई? देखें दोनों भाभियों में से कौन लगा बेस्ट

आलिया भट्ट की साड़ियों का स्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहता है और कई बॉलीवुड हसीनाएं उनके स्टाइल को कॉपी करती रहती हैं। ऐसा ही उनके पति की रील पत्नी रश्मिका ने भी कर डाला। रश्मिना ने आलिया की साड़ी को पूरी तरह कॉपी कर डाला ब्लाउज तक भी सेम था। देखें एक जैसी साड़ियां में कौन लगा बेस्ट, आलिया भट्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन लेटेस्ट फोटो।

आलिया-रश्मिका सेम सेम
01 / 05

आलिया-रश्मिका सेम सेम

एक ही ब्रैंड की बिल्कुल एक जैसी साड़ियां पहन आलिया और रश्मिका ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आलिया भट्ट की साड़ियों का कलेक्शन काफी वायरल रहता है, सिड-कियारा के रिसेप्शन में आलिया ने ये चमकीली साड़ी पहनी थी, जो रश्मिका ने हूबहू कॉपी कर डाली है। फैशन फाइट में देखें कौन लगा बेस्ट।

सितारों से लदी साड़ी
02 / 05

सितारों से लदी साड़ी

आलिया की ये ब्लश पिंक सीक्वेन एंडकटदाना साड़ी खूब वायरल रही है। सितारों से लदी इस साड़ी में आलिया एलिगेंट राजकुमारी ही लग रही थीं। आलिया ने साड़ी को क्लासी उल्टा ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।

ब्लाउज और स्टाइलिंग
03 / 05

ब्लाउज और स्टाइलिंग

खुले बालों के साथ आलिया की साड़ी और ब्लाउज काफी सूट कर रहे हैं। साड़ी संग आलिया ने मैचिंग डीप वी नेक का पर्ल सीक्वेन वर्क ब्लाउज फ्लॉन्ट किया था। आलिया ने ये साड़ी 2023 में सावन गांधी के कलेक्शन से सेलेक्ट की थी।

साल भर में किया कॉपी
04 / 05

साल भर में किया कॉपी

वहीं 2024 में साल भर बाद ही रश्मिका ने आलिया की साड़ी तो ब्लाउज सब कुछ एकदम कॉपी कर लिया था। सेम वर्क, कलर और ड्रेपिंग स्टाइल में रश्मिका भी खूबसूरत लग रही हैं। सावन गांधी की साड़ी के साथ पुष्पा श्रीवल्ली ने स्लीक बन बनाया था, जो थोड़ा अलग लुक दे रहा था।

इतनी है कीमत
05 / 05

इतनी है कीमत

इस बेहद खूबसूरत डिजाइनर साड़ी की कीमत 1 लाख 59 हजार है। सेम ब्रैंड की सेम साड़ी में दोनों ही अच्छी लग रही हैं। लेकिन आलिया ने पहले पहनी थी, तो रश्मिका का लुक कॉपिड ही है। बस हेयर स्टाइल से दोनों के लुक में अंतर बताया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited