कटरीना वाला लहंगा पहन PV Sindhu ने लिए सात फेरे तो इस हसीना की तिजोरी से निकाली जूलरी, देखें Wedding Look

​दो ओलंपिक मेडल नाम करने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। 22 दिसंबर को उदयपुर के आलीशान रैफल्स रिजॉर्ट में उन्होंने वेंकट दत्ता के साथ सात फेरे लिए। अब जब पीवी सिंधु के ब्राइडल लुक्स की फोटोज सामने आई तो उनके लाल लहंगे ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं, कुछ कई सारे फंक्शन में सिंधु साड़ी में भी बला सी सुंदर नजर आईं।

पीवी सिंधु का ब्राइडल लुक
01 / 07

पीवी सिंधु का ब्राइडल लुक

पीवी सिंधु ने अपनी शादी में साड़ी से लेकर लहंगा तक, हर एथनिक वियर को बड़ी खूबसूरती से पहना। अपने जयमाला के लिए सिंधु ने रेड लहंगा पहना तो शादी की रस्मों में वो गोल्डन साड़ी में नजर आईं। उनका दोनों ही लुक काफी ज्यादा सुंदर है, जिसमें बारीकियों पर खूब ध्यान दिया गया है।

रेड ड्रीमी लहंगा
02 / 07

रेड ड्रीमी लहंगा

सबसे पहले जयमाला के लिए पीवी सिंधु ने रेड कलर के सब्यासाची लहंगे में एंट्री मारी। इस लहंगे को देख किसी को कटरीना का लहंगा याद आया तो कोई अदिति राव हैदरी के रेड ब्राइडल लुक से इसकी तुलना करने लगा। असल में तीनों का ही लहंगे का ब्लाउज बिल्कुल सेम है।

जूलरी भी दिखी मैचिंग
03 / 07

जूलरी भी दिखी मैचिंग

अपने रेड लहंगे को पीवी सिंधु ने पोल्का डॉट प्रिंट वाले मैचिंग रेड लहंगे के साथ पेयर किया। साथ ही बालों में गजरा और हाथों में चूड़ियां नजर आईं। सिंधु की ब्राइडल जूलरी में रॉयल टच दिया गया है, वहीं इयररिंग अदिति राव हैदरी के ब्राइडल इयररिंग जैसा मैच कर रहा है।

जरी वर्क वाली साड़ी
04 / 07

जरी वर्क वाली साड़ी

शादी की रस्मों में पीवी सिंधु ने रेशमी साड़ी पहनी, जिसपर सेक्विन वर्क के साथ ही जरी का काम किया गया है। हाफ स्लीव्स के ब्लाउज पर भी जरी और सेक्विन वर्क हुआ। वहीं, प्लीटेड पल्लू बना दुल्हनिया ने सिर पर मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा, जो वेल की तरह शानदार लुक क्रिएट कर रहा है।

सिंधु की ब्राइडल जूलरी
05 / 07

सिंधु की ब्राइडल जूलरी

दुल्हनिया ने अपने लुक को हैवी जूलरी के साथ स्टाइल किया। उन्होंने डायमंड का मांग टीका तो ड्रॉप ईयररिंग्स पहने। साथ में हैवी नेकलेस पेयर किया। वहीं, मैचिंग चूड़ियों के साथ मेहंदी वाले हाथों और हाथफूल भी सिंधु पर खूब जचे।

शीशे वावी ड्रेस
06 / 07

शीशे वावी ड्रेस

पीवी सिंधु ने अपनी हल्दी के लिए मिरर वर्क वाली सफेद ड्रेस को पहना, जिसमें वो बड़ी प्यारी लग रही हैं। तो पूजी विधि के लिए वो कांजीवरम साड़ी में नजर आईं। हल्दी में तो सिंधु ने फूलों वाली जूलरी पहनी थीं, लेकिन साड़ी के साथ वो हैवी नेकलेस और नथ पहने दिखीं।

कॉकटेल पार्टी
07 / 07

कॉकटेल पार्टी

शादी के एक फंक्शन में पीवी सिंधु वेस्टर्न लुक में भी दिखीं। इस फंक्शन के लिए उन्होंन ग्रीन कलर का हॉल्टर नेक गाउन कैरी किया, जिसके डायमंड इयररिंग और ब्रेसलेट पहने। इस लुक को कॉकटेल या मेहंदी का लुक बताया जा रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited