कटरीना वाला लहंगा पहन PV Sindhu ने लिए सात फेरे तो इस हसीना की तिजोरी से निकाली जूलरी, देखें Wedding Look

​दो ओलंपिक मेडल नाम करने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। 22 दिसंबर को उदयपुर के आलीशान रैफल्स रिजॉर्ट में उन्होंने वेंकट दत्ता के साथ सात फेरे लिए। अब जब पीवी सिंधु के ब्राइडल लुक्स की फोटोज सामने आई तो उनके लाल लहंगे ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं, कुछ कई सारे फंक्शन में सिंधु साड़ी में भी बला सी सुंदर नजर आईं।

01 / 07
Share

पीवी सिंधु का ब्राइडल लुक

पीवी सिंधु ने अपनी शादी में साड़ी से लेकर लहंगा तक, हर एथनिक वियर को बड़ी खूबसूरती से पहना। अपने जयमाला के लिए सिंधु ने रेड लहंगा पहना तो शादी की रस्मों में वो गोल्डन साड़ी में नजर आईं। उनका दोनों ही लुक काफी ज्यादा सुंदर है, जिसमें बारीकियों पर खूब ध्यान दिया गया है।

02 / 07
Share

रेड ड्रीमी लहंगा

सबसे पहले जयमाला के लिए पीवी सिंधु ने रेड कलर के सब्यासाची लहंगे में एंट्री मारी। इस लहंगे को देख किसी को कटरीना का लहंगा याद आया तो कोई अदिति राव हैदरी के रेड ब्राइडल लुक से इसकी तुलना करने लगा। असल में तीनों का ही लहंगे का ब्लाउज बिल्कुल सेम है।

03 / 07
Share

जूलरी भी दिखी मैचिंग

अपने रेड लहंगे को पीवी सिंधु ने पोल्का डॉट प्रिंट वाले मैचिंग रेड लहंगे के साथ पेयर किया। साथ ही बालों में गजरा और हाथों में चूड़ियां नजर आईं। सिंधु की ब्राइडल जूलरी में रॉयल टच दिया गया है, वहीं इयररिंग अदिति राव हैदरी के ब्राइडल इयररिंग जैसा मैच कर रहा है।

04 / 07
Share

जरी वर्क वाली साड़ी

शादी की रस्मों में पीवी सिंधु ने रेशमी साड़ी पहनी, जिसपर सेक्विन वर्क के साथ ही जरी का काम किया गया है। हाफ स्लीव्स के ब्लाउज पर भी जरी और सेक्विन वर्क हुआ। वहीं, प्लीटेड पल्लू बना दुल्हनिया ने सिर पर मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा, जो वेल की तरह शानदार लुक क्रिएट कर रहा है।

05 / 07
Share

सिंधु की ब्राइडल जूलरी

दुल्हनिया ने अपने लुक को हैवी जूलरी के साथ स्टाइल किया। उन्होंने डायमंड का मांग टीका तो ड्रॉप ईयररिंग्स पहने। साथ में हैवी नेकलेस पेयर किया। वहीं, मैचिंग चूड़ियों के साथ मेहंदी वाले हाथों और हाथफूल भी सिंधु पर खूब जचे।

06 / 07
Share

शीशे वावी ड्रेस

पीवी सिंधु ने अपनी हल्दी के लिए मिरर वर्क वाली सफेद ड्रेस को पहना, जिसमें वो बड़ी प्यारी लग रही हैं। तो पूजी विधि के लिए वो कांजीवरम साड़ी में नजर आईं। हल्दी में तो सिंधु ने फूलों वाली जूलरी पहनी थीं, लेकिन साड़ी के साथ वो हैवी नेकलेस और नथ पहने दिखीं।

07 / 07
Share

कॉकटेल पार्टी

शादी के एक फंक्शन में पीवी सिंधु वेस्टर्न लुक में भी दिखीं। इस फंक्शन के लिए उन्होंन ग्रीन कलर का हॉल्टर नेक गाउन कैरी किया, जिसके डायमंड इयररिंग और ब्रेसलेट पहने। इस लुक को कॉकटेल या मेहंदी का लुक बताया जा रहा है।