Relationship Tips: शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल, नहीं तो कुछ ही दिनों में हो जाएगा तलाक

Relationship Tips: शादी दो लोगों के बीच जन्म जन्म का रिश्ता होता है। शादी के दौरान दोनों लोगों के मन में कई तरह के सवाल चलते रहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी से पहले कौन से सवाल हर किसी को जरूर पूछने चाहिए।

01 / 06
Share

शादी से पहले पूछें ये सवाल

Relationship Tips: शादी हर इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता है। इस बंधन में बंधने वाले दो लोग हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं। कुछ लोग लव मैरिज करना पसंद करते हैं तो कुछ अरेंज। अरेंज मैरिज में जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तब उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। लाइफ पार्टनर कैसा है, उन्हें समझेगा या नहीं, कहीं शादी के बाद कॉम्प्रोमाइज ना करना पड़े जैसे तमाम सवाल मन में होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी से पहले पार्टनर से कौन कौन से सवाल पूछने चाहिए।

02 / 06
Share

शादी के लिए तैयार है या नहीं

शादी के बंधन में बंधने से पहले पार्टनर से जरूर पूछें कि वो शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं या नहीं। कहीं वो कॉम्प्रोमाइज करके या फिर परिवार के दवाब में आकर तो शादी नहीं कर रहे।

03 / 06
Share

एडजस्ट कर सकते हो या नहीं

शादी करने से पहले पार्टनर से जरूर पूछें कि क्या वो आपकी वर्क लाइफ के साथ एडजस्ट करने को तैयार हैं या नहीं। क्योंकि शादी के बाद चीजें पूरी तरह से बदल जाती है। कई बार वर्क लाइफ को लेकर भी कलेश होने लगता है।

04 / 06
Share

बच्चे पसंद हैं या नहीं

शादी के कुछ ही दिनों बाद घरवाले फैमिली प्लानिंग को लेकर बातें करने लगते हैं। ऐसे में शादी से पहले जरूर क्लीयर कर लें कि आपके होने वाले पार्टनर को बच्चा पसंद है या नहीं।

05 / 06
Share

पास्ट रिलेशनशिप

शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें कि उनका कोई पास्ट रिलेशनशिप था या नहीं। क्योंकि जब शादी के बाद पास्ट रिलेशनशिप के बारे में पता चलता है तो कुछ लोग इसे हैंडल नहीं कर पाते हैं।

06 / 06
Share

करियर गोल्स

शादी से पहले पार्टनर से पहले जरूर जान लें कि उनके करियर गोल्स क्या है। ये जान लेना बेहद जरूरी है कि पार्टनर नौकरी करना चाहता है या बिजनेस। अगर नौकरी करना उसे पंसद है तो ये मान लें कि उनका पूरा समय उसी में निकलेगा।