नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका फैशन में जरा भी नहीं कम,स्टाइल में देवरानी राधिका को ऐसे दें रहीं टक्कर
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और मंगेतर राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। क्रूज पर वेस्टर्न थीम की पार्टी के लिए परिवार ने बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक्स फ्लॉन्ट किए थे, ऐसे में श्लोका मेहता की अदा देख हर कोई कायल है। देखें प्री वेडिंग की नई फोटोज, किसने क्या पहना था और नीता अंबानी की बहू का तोहफा।
अंबानी परिवार की लाडली बहुएं
नीता और मुकेश अंबानी की दोनों बहुएं ही खूबसूरती से लेकर स्टाइल मारने तक में किसी से कम नहीं हैं। प्री वेडिंग में दोनों राधिका और श्लोका के ये गाउन लुक्स खूब वायरल हो रहे हैं।
गजब का स्टाइल
देवर की प्री वेडिंग में भाभी श्लोका मेहता का हर लुक एकदम ऑन पाइंट था। ग्रे बैल बॉटम पैंट्स और हॉल्टर नेक टॉप में श्लोका किसी हिरोइन से कम नहीं लग रही हैं। सिल्वर हील्स भी श्लोका के हुस्न में चार चांद लगा रही हैं।
मैक्सी ड्रेस
गुलाबी रंग की ये हैवी फ्लेयर वाली श्लोका की ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस का भी वाकई कोई जवाब नहीं है। श्लोका का ये लुक खूब वायरल भी हुआ था। लाल लिपस्टिक के साथ अंबानियों की बड़ी बहू एकदम बोल्ड और क्लासी लग रही हैं।
मछली बनीं श्लोका
मास्क्यूरेड पार्टी के लिए श्लोका मेहता ने खास नीले और गोल्डन हैवी सीक्वेंस वर्क का गाउन फ्लॉन्ट किया था। गाउन लुक में श्लोका मछलियों की रानी ही लग रही थीं।
स्लिट कट ड्रेस
फिश कट कॉर्सेट लुक के गाउन में नीचे से बहुत ही स्टाइलिश स्लिट कट था। नेट और सीक्वेंस के फेरटेल ट्रेल में श्लोका वाकई गजब ढा रही थीं। श्लोका के गाउन की बैक का लुक भी बहुत ही ज्यादा शानदार था। स्वीटहार्ट बैक पैटर्न श्लोका पर काफी सूट कर रहा है।
ड्रीमी था लुक
लीफ वी शेप की नेकलाइन वाले गाउन की एक एक बारीक डिटेल कमाल लग रही है। फ्रिल वर्क गाउन के साथ श्लोका की वाइट और येलो डायमंड की ज्वेलरी भी एकदम परफेक्ट कॉम्बिनेशन की लग रही थी।
फूलों की रानी
लैवेंडर फूलों से लदी ड्रेस में भी श्लोका बेहद प्यारी लग रही हैं। ऑफ शोल्डर टॉप और बैलून लुक वाले स्लिट स्कर्ट में श्लोका गुड़िया जैसी लग रही हैं। ड्रेस के साथ श्लोका की स्लीक मीडिल पार्टिशन वाली पोनीटेल भी जम रही है।
स्टारी नाइट लुक
स्टारी नाइट पार्टी के लिए श्लोका ने खास वैन गॉग की पैंटिंग वाली मिनी ड्रेस पहनी थी। सीक्वेंस की बहुत ही ज्यादा हसीन लुक वाली ड्रेस में श्लोका बिल्कुल दो बच्चों की मां लग ही नहीं रही हैं।
फ्लोरल ड्रेस
लंबे ट्रेल वाली ये पीली मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस भी कुछ कम नहीं लग रही है। समरी वाइब्स वाली थाई हाई स्लिट कट की मैक्सी ड्रेस यंग गर्ल्स पर खूब जचेगी। बोल्ड रेड लिप्स भी ड्रेस को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
वाइट को ऑर्ड सेट
वाइट फ्रिल कलीदार बैगी प्लाजो पैंट्स और बोट नेक कॉर्सेट टॉप वाला को-ऑर्ड सेट भी बहुत इंग्लिश थीम लुक दे रहा है। बन के साथ इस लुक में श्लोका गोरी मेम ही लग रही हैं।
सुरेश रैना ने बताया कौन है IPL 2025 की सबसे मजबूत टीम
मध्य प्रदेश में बिछेगा एयरपोर्ट का जाल, CM मोहन यादव ने बता दिया पूरा प्लान; हर 200 KM में होगी ये सुविधा
पिछले 1.5 साल से आमिर खान छुप-छुपकर लड़ा रहे थे गौरी स्प्रेट से इश्क, सिर्फ इन 7 लोगों से मिलवाया था
कनाडा में AI कोर्स करने के लिए देखें टॉप-4 यूनिवर्सिटीज, एक भी लिया एडमिशन तो सेट है करियर
Uttarakhand: अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, CM आवास में समृद्धि और एकता के हुए दर्शन
Happy Holi 2025 Wishes in Hindi: रंग बरसे, भीगे चुनर वाली...यहां देखें होली के बेस्ट विशेज, कोट्स, मैसेज
Aaj Ka Rashifal 14 March 2025: होली पर रहेगा ग्रहों का खास संयोग, इन राशियों के जीवन में भरेंगेे सफलता और समृद्धि के रंग
Aaj Ka Panchang 14 March 2025: होली का पंचांग हिंदी में, जानें 14 मार्च का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल और रंग खेलने के समय के बारे में
Holi Kab Kheli Jayegi 2025: 14 या 15 मार्च किस दिन होली खेलने का है सबसे शुभ मुहूर्त
Chandra Grahan 2025 Dos And Don'ts: होली पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानिए इस दौरान क्या करना है सही और क्या करना है गलत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited