कभी गीले कपड़े तो कभी मकड़ी का जाल लपेट लेती है ये हसीना, 12 साल बाद बनीं मम्मा तो कराया ऐसा फोटोशूट

बॉलीवुड हसीनाएं इन दिनों अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के लिए गजब-गजब के ड्रेसिंग सेंस का सहारा ले रही हैं। इस लिस्ट में एक-दो नहीं कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है। वहीं अब एक और हसीना ने अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट से पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस फोटोशूट में उनके ड्रेस की खास चर्चा है।

01 / 07
Share

कहर ढा रहा हसीना का मैटरनिटी ड्रेस

मैटरनिटी ड्रेसेज का फैशन इन दिनों खूब ट्रेंड में है। एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी अनाउंस हो तो हर किसी को उनके मैटरनिटी आउटफिट्स का इंतजार ज्यादा रहता है। पहले के समय में महिलाएं बेबी बंप छिपाती थीं, लेकिन अब बेबी बंप फ्लॉन्ट करना भी किसी क्रांति की तरह आया है। इस लहर में एक और हसीना ने गोते लगाए हैं और अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की शानदार फोटोज शेयर कर दी है। आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये बाला-

02 / 07
Share

मां बनीं राधिका

आज हम बात कर रहे हैं राधिका आप्टे के बारे में, जिन्होंने एकाएक इंटरनेट पर कहर ढा दिया है। राधिका आप्टे हाल ही में मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने पहले ब्रेस्ट फिडिंग की ये फोटो शेयर की थीं, लेकिन अब बेबी बंप के साथ कई सारी फोटोज दिखाई है।

03 / 07
Share

शीयर फैब्रिक ड्रेस

यहां राधिका आप्टे ने डिजाइनर Jawara Alleyne की ब्राउन कलर की शीयर फैब्रिक कटआउट ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में डीप प्लंजिंग नेकलाइन है, जो बेबी बंप तक जा रही है। वहीं, हॉल्टर नेक को टाई करके इसमें साइड से स्लिट कट दिया। बिना जूलरी या मेकअप ही न्यू मॉम राधिका कमाल लग रही हैं।

04 / 07
Share

गीली ड्रेस में दिया पोज

राधिका का Dipetsa लेबल की वाइट ड्रेस में गजब का पोज दिया है। ये ड्रेस देखने से गीली नजर आती है। इसकी हाइनेक स्टाइल नेकलाइन है, तो बेबी बंप की जगह से इसे कटआउट डिजाइन दिया। ड्रेस के स्कर्ट पोर्शन में प्लीट्स डाली है।

05 / 07
Share

जालीदार ड्रेस

डिजाइनर आशीष गुप्ता की इस नेट वाली ड्रेस को जंपसूट स्टाइल में बनाया गया है। इस ड्रेस को फुल स्लीव्स रखा गया है तो बैक पर क्रिस क्रॉस डोरी के साथ इसे बैकलेस लुक दिया। ड्रेस पर नेट की फ्लेयर्ड पैंट्स और सितारों लगे हैं। वहीं राधिका ने अपने बालों को वेट लुक देकर स्टाइल किया है।

06 / 07
Share

इतना बड़ा पेट..

सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा राधिका के ड्रेस की है, उतनी ही उनके बेबी बंप की भी है। एक्ट्रेस की फोटो पर लोगों ने ये भी कहा कि बेबी बंप इतना बड़ा है कि लग रहा है राधिका ट्वविंस बेबी को जन्म देने वाली हैं।

07 / 07
Share

12 साल बाद बनीं मां

राधिका आप्टे ने साल 2012 में बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट टेलर के साथ शादी की थी। अब शादी के 12 साल बाद एक्ट्रेस मां बनी हैं और अपने बेबी के साथ न्यू मॉम फेज को एंजॉय कर रही हैं।