शाही अंदाज में मना राधिका अंबानी का Birthday.. ससुर मुकेश ने किए खास इंतजाम, केक कटिंग में देखने लायक था जेठ आकाश का रिएक्शन
शादी के बाद ससुराल में अंबानियों की छोटी लाडली बहू राधिका का पहला बर्थडे बड़े ही शाही अंदाज में मना। राधिका के बर्थडे फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे पति तो सास-ससुर संग प्यारे पल बिताती नजर आईं। देखें राधिका मर्चेंट अंबानी की बर्थडे फोटो, राधिका मर्चेंट फोटो, अंबानी फैमिली, अंबानी हाउस एंटीलिया।
ससुराल में पहला बर्थडे
अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका के बर्थडे बैश की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बेशक ही राधिका का बर्थडे काफी रॉयल रहा है। लाल सफेद ड्रेस में राधिका वाकई क्यूट लग रही थीं। तो उनकी केक कटिंग सेरेमनी में परिवार का प्यार खूब छलक रहा था।
प्यारी लगीं राधिका
बर्थडे पार्टी के लिए राधिका ने खास हॉल्टर नेक नॉट पैटर्न का सिल्क वाइट टॉप लाल रंग के फ्लोई स्कर्ट के साथ पहना था। पोनीटेल, लंबी ईयररिंग्स के साथ राधिका काफी प्यारी लग रही थीं।
पति संग काटा केक
वायरल वीडियो में राधिका पति अनंत संग केक कटिंग करती नज़र आ रही हैं। बहुत ही खूबसूरत गोल्ड टेबल पर राधिका के लिए रेड वेलवेट केक मंगवाया गया था। और पति अनंत संग केक कटिंग में राधिका काफी खुश लग रही हैं।
दादी सास को खिलाया केक
राधिका के संस्कार वाकई देखने लायक हैं, वीडियो में राधिका ससुर मुकेश को तो सास नीता और दादी सास कोकिलाबेन को केक खिलाती और आशीर्वाद लेती नजर आईं। जो दादी और पोताबहू का गहरा बॉन्ड दर्शाती है, वीडियो में ननद ईशा और नंददोई आनंद भी थे।
जेठ आकाश ने नहीं खाया केक
सेलिब्रेशन के दौरान राधिका के मायके वाले भी मौजूद थे, जिन्होने केक खाकर बेटी को आशीर्वाद दिया। हालांकि फंक्शन में केक खिलाती राधिका को आकाश ने मना कर दिया था। पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी मौजूद थे।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited