राधिका पर चढ़ा अनंत के सुहाग का रंग.. गुजराती पानेतर में यूं बनीं अंबानी खानदान की बहूरानी, देखें राधिका का ब्राइडल लहंगा Photos

अनंत अंबानी की दुल्हन बनीं राधिका मर्चेंट का लाल लहंगे वाला गुजराती ब्राइडल लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा है। राधिका ने खास डिजाइनर का गजब लुक वाला लहंगा पहना है, हाथों में पिया के नाम की मेहंदी तो खानदानी गहनों में राधिका रानी सी लग रही हैं। देखें राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक, लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा, अंनत राधिका अंबानी शादी लेटेस्ट Photos

अनंत की दुल्हन बनीं राधिका
01 / 06

अनंत की दुल्हन बनीं राधिका

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी की मधुर बेला आ चुकी है। अनंत अंबानी की दुल्हन बनने के लिए राधिका मर्चेंट बिल्कुल तैयार हैं। राधिका का ब्राइडल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। देखें राधिका ने शादी में क्या पहना..

गुजराती ब्राइड बनीं राधिका
02 / 06

गुजराती ब्राइड बनीं राधिका

अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका ने फेरों के लिए खास गुजराती पानेतर लहंगा पहना है। पानेतर खास गोल्डन और लाल रंग के कॉम्बिनेशन से बनता है, राधिका ने शादी के लिए अबू जानी संदीप खोसला का खास लहंगा पहना है। आइवरी शेड का ये हैवी जरदोजी वर्क लहंगे में वाकई राधिका अंबानी बहू लग रही हैं।

लगीं सबसे प्यारी
03 / 06

लगीं सबसे प्यारी

अनंत की दुल्हन का दुल्हन लुक वाकई बेहद खूबसूरत है, गुजराती गुड़िया बनीं राधइका के लहंगे पर खास कट वर्क किया था। और लहंगे के साथ का ब्लाउज भी एकदम नए और ट्रेडिशनल स्टाइल का था। राधिका के लहंगे के साथ खास वेल दुपट्टा भी था।

बैक भी कमाल
04 / 06

बैक भी कमाल

राधिका का आइवरी गोल्डन जरदोजी कट वर्क लहंगा अपने आप में ही राजसी लुक दे रहा है।

गजब का ग्लो
05 / 06

गजब का ग्लो

राधिका ने अपना ब्राइडल लुक खास चटक लाल लिपस्टिक और सिंपल मेकअप के साथ पूरा किया था। ब्राइड के गहनों का डिजाइन भी गजब का रहा। कुंदन मीनाकारी चोकर के साथ डायमंड और एमरल्ड से लदा रानी हार और बाजूबंद, ईयररिंग, मांग टीके में राधिका हुस्न परी लग रही हैं।

क्या था सबसे बेस्ट
06 / 06

क्या था सबसे बेस्ट

घेरदार लहंगे के साथ राधिका ने खास लाल जरी गोटे का हैंड ट्रेल या शोल्डर दुपट्टा भी कैरी किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited