अंबानी बहू के गहने तैयार करने में लगता है इतना समय.. क्यों इन खास फूलों पर ही आया अनंत की मंगेतर का दिल, कीमत जान हिल जाएगा दिमाग

राधिका मर्चेंट का हल्दी सेरेमनी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है, पीले लहंगे के साथ अनंत की मंगेतर ने खास असली फूलों का दुपट्टा तो एलिगेंट ज्वेलरी स्टाइल की थी। देखें राधिका की ज्वेलरी बनने में कितना समय लगा था, फ्लोरल ज्वेलरी डिजाइन, कीमत, हल्दी सेरेमनी लेटेस्ट लहंगा डिजाइन।

अनंत राधिका की हल्दी सेरेमनी
01 / 05

अनंत राधिका की हल्दी सेरेमनी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पीले कुर्ते पजामे में दूल्हे राजा अनंत तो फ्लोरल लहंगे में दुल्हन राधिका का लुक कमाल था। हालांकि लहंगे से ज्यादा राधिका का दुपट्टा और ज्वेलरी चमक रही थी।

फूल लाद बनीं दुल्हन
02 / 05

फूल लाद बनीं दुल्हन

राधिका ने हल्दी के लिए खास चमेली के फूलों की कली यानि तगर कली का इस्तेमाल किया था। और गेंदे कलियों के कॉम्बिनेशन वाला दुपट्टा तो ज्वेलरी एकदम की कमाल का लग रहा था।

किसने किया डिजाइन
03 / 05

किसने किया डिजाइन

राधिका की फ्लोरल ज्वेलरी खास आर्टिस्ट श्रृष्टि ने डिजाइन किया था। जिसके लिए उन्हें करीब 6 घंटे का समय लगा था। बेशक ही राधिका का ये लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा था। हर दुल्हन ब्राइड राधिका का ये लुक रिक्रिएट कर सकती है।

कीमत थी इतनी
04 / 05

कीमत थी इतनी

राधिका की इस खास फ्लावर ज्वेलरी की कीमत करीब 27 हजार थी। तगर कली का चोकर, लंबा झालर वाला हार और कान की बालियों के साथ मैचिंग कलीरे राधिका पर खूब खिल रहे थे।

क्यों पसंद आए ये फूल
05 / 05

क्यों पसंद आए ये फूल?

राधिका मर्चेंट ने खास चमेली की तगर कलियां ही चुनी थी, जबकि इन दिनों लैवेंडर-पेस्टल शेड के फूलों का ट्रेंड है। बता दें कि तगर की कलियां 24 घंटों से ज्यादा समय तक भी एकदम ताजी, खिली और महकती रहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited