अरबपति परिवार में शादी करते ही संस्कारी बहू बनीं राधिका मर्चेंट.. एक पल के लिए भी नहीं उतारती अनंत के नाम का मंगलसूत्र, गजब है डिजाइन
नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का ट्रेडिशनल लुक देख हर कोई उनका दीवाना है। अनंत की दुल्हन राधिका का गणेश चतुर्थी वाला सुहागिन अवतार काफी वायरल हो रहा है, साड़ी संग राधिका का मंगलसूत्र भी बहुत ट्रेंड में है। देखें अंबानी बहू राधिका का मंगलसूत्र डिजाइन, लेटेस्ट डायमंड नेकलेस सेट फोटो।
नई नवेली सुहागिन राधिका
अंबानी परिवार की छोटी लाडली बहू राधिका का लेटेस्ट मल्टीकलर बनारसी सिल्क साड़ी वाला लुक काफी वायरल हो रहा है। साड़ी के साथ राधिका का नई बहू वाला मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहना लुक एकदम गजब ही है।
नहीं उतारती पति के नाम का मंगलसूत्र
पति के बाद से ही राधिका कई बार देसी विदेशी ड्रेसेज के साथ मंगलसूत्र पहने स्पॉट हुई हैं। बेशक ही अंबानी बहू के मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन भी एकदम कमाल ही है। डायमंड पेन्डेट के साथ ट्रेडिशनल चेन वाला मंगलसूत्र राधिका पर काफी जचता है।
सास की दुलारी
राधिका का सुहागिन लुक देख खुद उनकी सास नीता भी नज़र नहीं हटा पाती हैं। साड़ी के साथ ही नहीं ऐसी डिजाइन का मंगलसूत्र वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी काफी प्यारा लगता है।
रॉयल लेटेस्ट डिजाइन
राधिका के मंगलसूत्र जैसा डिजाइन इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। काले मोतियों की दो झालर वाली चेन के साथ पांच डायमंड से लदे पेन्डेंट वाला मंगलसूत्र बहुत क्लासी है।
बड़ी बहू भी नहीं पीछे
मंगलसूत्र पहन अपना देसी ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करने में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका भी पीछे नहीं रहती हैं। श्लोका के पास भी काले मोती वाली हल्की लंबी चेन का डायमंड पेन्डेंट वाला मंगलसूत्र है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited