अंबानी की बेटी-बहूओं ने पहन डाले एक से बढ़कर एक ब्लाउज, डिजाइन हैं चुराने लायक, शादी सीजन में आएंगे काम
Ambani Ladies Blouse Designs: दुनियाभर में अंबानी परिवार का जलवा है। वहीं, अंबानी परिवार की महिलाओं से भी फैशन के मामले में जीतना जरा मुश्किल है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी की फंक्शन की अभी शुरुआत ही हुई है कि अंबानी लेडिज ने अपने आउटफिट्स से लोगों के होश ही उड़ा दिए। मामेरू से लेकर संगीत तक में अंबानी लेडिज ने एक से बढ़कर एक साड़ी से साथ कमाल के ब्लाउज पहने। आइये अंबानी लेडिज के ब्लाउज डिजाइन्स देखते हैं और इंस्पिरेशन लेते हैं।
अंबानी लेडिज का धमाकेदार फैशन
Ambani Ladies Blouse Designs: अंबानी लेडिज को तो फैशन के मामले में कोई पछाड़ ही नहीं सकता। साड़ी, सूट और गाउन तो छोड़िए, ब्लाउज डिजाइन तक में इन अंबानी लेडीज को टक्कर देना मुश्किल है। अभी फिलहाल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन चल रहे हैं और फंक्शन की शुरुआत में ही अंबानी परिवार की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक ब्लाउड डिजाइन पहन डाले। अगर आपके घर में भी शादी है तो आप इनके लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स से टिप्स ले सकते हैं। अगर आप भी ऐसे ब्लाउज पहन लेंगी तो हर कोई सिर्फ आपको ही देखेगा।
1) श्लोका मेहता का हॉल्टर नेक बो-बैक ब्लाउज
श्लोका अंबानी ने ये फैंसी ब्लाउज अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी में पहना था। इस हॉल्टर नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउस को छोटे और बड़े वाइट पर्ल से सजाया गया है। इसकी एलिगेंट डिजाइन की वजह से उन्होंने गले में कोई जूलरी भी नहीं पहनी। इसके बैक साइड में टीजिंग एलिमेंट एड करते हुए क्रिस्टल से बने बो-बैक बटन भी लगे हुए हैं।
2) ईशा अंबानी का शॉर्ट रफल ब्लाउज
ईशा की साड़ी-ब्लाउज के तो क्या ही कहने। जब से इंटरनेट पर इस बाला की फोटोज आई हैं, हर कोई उनके लुक की ही तारीफ कर रहा है। ईशा ने ब्लाउज की नेकलाइन को स्वीट हार्ट रखा और साथ ही इसमें स्ट्रैप डिजाइन के साथ शॉर्ट फ्लटर स्लीव को अटैच किया गया था, जो ब्लाउज के लुक को परफेक्ट फिनिशिंग दे रही थे। फ्रंट के साथ-साथ इस ब्लाउज का बैक डिजाइन भी बहुत स्टाइलिश था, जिसे हुक वाला रखा गया था और टैसल वाली लटकन लगाई गई थी।
3) राधिका का कोटी ब्लाउज
राधिका मर्चेंट ने लहंगे के साथ विंटेग कोटी वाला ब्लाउज कैरी किया था। गुलाबी और ऑरेंज कलर की इस कोटी की नेकलाइन को वी रखा गया था, जिसकी सीध पर नीचे की ओर बटन लगाए गए थे। वहीं, वेस्ट वाले पोर्शन पर हरी रंग की बॉर्डर वाली मोटी पट्टी की फिनिशिंग के साथ दोनों साइड से कट दिया गया था। स्लीव्स को हाफ रखते हुए उसकी हेमलाइन पर छोटी-छोटी गोल्डन कलर की लटकन लगाई गई थी।
4) नीता अंबानी का एम्ब्रायड्री ब्लाउज
अगर आप सिंपल ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं, तो नीता अंबानी के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। गुबाली रंग के हेवी बंधनी लहंगा के साथ नीता अंबानी ने गुलाबी कलर का ब्लाउज कैरी किया था, जिसका फ्रंट और बैक डिजाइन भले ही प्लेन हो पर स्लीव्स को हेवी बॉर्डर और बाजुओं पर गोल्डन कढ़ाई के साथ डिजाइन किया गया है।
5) राधिका मर्चेंट का ऑफ शोल्डर ब्लाउज
राधिका मर्चेंट ने ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज अपने संगीत सेरेमनी पर पहना था। इस ब्लाउज को उन्होंनेे लहंगे के साथ पेयर किया। ब्लाउज की नेकलाइन के अलावा हाथों पर बनी डिजाइन और डिटेलिंग भी खास है।
6) श्लोका मेहता का पफ स्लीव ब्लाउज
मामेरू फंंक्शन में श्लोका ने अपने गुलाबी कलर के घाघरे के साथ श्लोका मेहता ने ऑरेंज रंग की चोली पहनी, जिस पर पिंक और गोल्डन सितारों का काम किया गया था। नेक डिजाइन को डायमंड शेप रखा गया था, जिसमें पिंक कलर की पाइपिंग से फिनिशिंग दी गई थी। साथ ही बैलून स्लीव्स ने इस ब्लाउज के लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम किया। आप भी अपने साड़ी वाले लुक को थोड़ा और अट्रैक्टिव बनाने के लिए पफ स्वीव चोली को पास के टेलर से कहकर सिलवी सकती हैं।
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
छोड़ी लाखों की जॉब तो परिवार हुआ नाराज, गिरिशा ने PCS के बाद UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
Aaliyah Kashyap Wedding: लिपलॉक करते हुए आलिया ने पहनाई वरमाला, दुल्हन को देखते ही रोने लगा अनुराग कश्यप का दामाद
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited