बहू रानी राधिका की विदाई पर बिलख-बिलख कर रोए ससुर मुकेश अंबानी.. बेटी को विदा करते वक्त तो ऐसा था हाल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शानदार शादी बहुत सारे इमोशन्स से भरी हुई थी। हैप्पी वरमाला, शाही फेरो के बाद राधिका की विदाई बहुत ही ज्यादा भावुक थी। जिसमें दुल्हन संग ससुर मुकेश अंबानी को रोता देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। राधिका की विदाई वीडियो देख फैंस को ईशा अंबानी की विदाई भी याद आ गई। देखें बहू-बेटी की विदाई पर कैसे बच्चे बन रोए मुकेश अंबानी, ऐसा है रिश्ता।
अंबानी शादी के इमोशनल पल
अनंत संग शादी के बंधन में बंधी राधिका मर्चेंट की विदाई का पल बहुत ही ज्यादा इमोशनल था। बहू की विदाई पर मुकेश अंबानी भी अपने आंसु रोक नहीं पाए थे, वहीं बिटिया ईशा की विदाई पर भी हाल कुछ ऐसा ही था। जो बताता है कि, मुकेश अंबानी कैसे व्यक्ति है और बहू-बेटी से कितना प्यार करते हैं।
बहू को देख रो पड़े ससुर जी
बहू राधिका का विदाई पर रोता देख मुकेश अंबानी भी अपने आंसु बिल्कुल रोक नहीं पाए। वायरल हुई विदाई की वीडियो में मुकेश जी बहू को रोता देख और तेज रोने लगते हैं।
बहू नहीं बेटी..
मुकेश तो नीता अंबानी दोनों ही बहू-बेटी में फर्क नहीं करते हैं। और विदाई के ये पल साफ जाहिर करते हैं कि मुकेश जी अपनी बहुओं से भी कितना प्यार करते हैं। और ऐसे पल पर इमोशनल हुए मुकेश जी कितने अच्छे ससुर और व्यक्ति हैं।
दिल के साफ
अपने बच्चों का हर सपना पूरा करने वाले मुकेश अंबानी का जमीन से जुड़ाव देख, हर कोई उनका फैन हो गया है। राधिका की विदाई पर मुकेश जी बहुत बिलक बिलक कर रोए थे। वाकई वे बेस्ट ससुर हैं जिनका दिल भी बहुत साफ है।
बेटी ईशा की विदाई
बहू की विदाई में फुट फुटकर रोने वाले मुकेश जी अपनी बेटी ईशा की एंट्री से लेकर फेरो और विदाई में भी खूब रोए थे। लाडली बेटी को दुल्हन बनता देख हर बाप की आंखें छलक उठती है। मुकेश जी का भी यही हाल था, बेटी तो उसके ससुराल वालो से उन्होने हाथ जोड़कर विदा ली थी।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited