​नीता अंबानी के छोटे बेटे के प्यार में यूं दीवानी हुई राधिका.. गाउन पर लिखवाया अनंत का नाम, Photos में दिखा कपल का रोमांस​

​अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग की चर्चा चारों ओर जोरों पर हैं। विदेशी थीम वाली पार्टी में वेडिंग कपल संग पूरे परिवार ने जमकर एन्जॉय किया। नाच-गाने के साथ अंबानी कपल के रोमांटिक लुक्स की नई फोटो भी खूब वायरल हो रही है। देखें प्री वेडिंग की नई फोटोज, किसने क्या पहना था और नीता अंबानी की बहू का अनंत के लिए खास तोहफा क्या रहा।

अंबानी परिवार के छोटे बहू-बेटे
01 / 10

अंबानी परिवार के छोटे बहू-बेटे

​अंबानी परिवार के छोटे और लाडले बेटे अनंत अपनी होने वाली पत्नी राधिका संग इन दिनों बहुत ही प्यारा समय बिता रहे हैं। अनंत और राधिका की प्री वेडिंग की नई फोटोज साथ साथ उनकी क्यूट लव स्टोरी भी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। ​

दूसरा प्री वेडिंग
02 / 10

दूसरा प्री वेडिंग

क्रूज पर दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेट करने वाले अनंत और राधिका के नए फोटोज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं। राधिका और अनंत का ये गाउन और मैचिंग ब्लैजर पैंट्स वाला लुक बहुत ही ज्यादा ड्रीमी है।

प्यारी गुड़िया लगीं
03 / 10

प्यारी गुड़िया लगीं

ट्यूब लुक वाली नेक और प्लीट्स पैटर्न के ट्रेल वाले गाउन में राधिका बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही थीं। हैवी डायमंड ज्वेलरी के साथ राधिका का ये प्री वेडिंग लुक खूब कमाल का लग रहा था।

गाउन था खास
04 / 10

गाउन था खास

प्री वेडिंग के लिए राधिका ने खास गाउन कस्टमाइज़ करके बनवाया था। राधिका के गाउन की लंबी सी ट्रेल पर अनंत का लिखा हुआ लव लेटर प्रिंटेड था, जो उन्होने अपनी मंगेतर को 22 साल की उम्र में दिया था।

डिज़नी की राजकुमारी
05 / 10

डिज़नी की राजकुमारी

राधिका का ये कॉर्सेट ऑफ शोल्डर पैटर्न का डिज़नी प्रिंसेस गाउन भी बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा था।

ड्रीमी लुक
06 / 10

ड्रीमी लुक

सिल्वर सीक्वेंस वर्क और ब्लू के कॉम्बिनेशन वाले प्रॉम गाउन संग ओपल डायमंड की ज्वेलरी और अनंत का टक्सीडो काफी सूट कर रहा था।

रॉयल अफेयर
07 / 10

रॉयल अफेयर

इस वायरल वाइट आइवरी गाउन में तो राधिका रॉयल राजकुमारी ही लग रही थीं। अनंत के बंदगला पैंट्स के साथ कंट्रास्ट में शाइन करती राधिका की ड्रेस सगाई पार्टीज के लिए बहुत ही सुंदर और एलिगेंट लगेगी।

गजब का स्वैग
08 / 10

गजब का स्वैग

फूलों से लदे इस लंबी ट्रेल वाले गाउन में राधिका का बॉस लेडी वाला स्वैग देखने लायक था। बेशक ही अंबानियों के घर की बहू राधिका स्टाइल के मामले में नीता अंबानी को कांटे की टक्कर देती हैं।

बारीक डिजाइन
09 / 10

बारीक डिजाइन

ऑफ शोल्डर झालर पैटर्न की नेकलाइन के साथ राधिका का मेकअप तो फूलों वाला हेडबैंड भी गजब का लग रहा था।

गोल्डन गर्ल
10 / 10

गोल्डन गर्ल

गोल्डन कॉर्सेट टॉप और साटन के स्लिट स्कर्ट में भी राधिका एकदम स्टाइलिश लग रही थीं। यंग गर्ल्स ऐसा लुक कॉकटेल पार्टीज या बैचलरैट में जरूर ट्राई करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited