शादी से पहले ही ब्राइडल लुक में नज़र आईं राधिका मर्चेंट, चांद सी बहू पर वारी-वारी जा रहीं नीता अंबानी
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। वायरल फोटोज में राधिका का दुल्हन लुक सामने आया, देखें नीता अंबानी की बहू का लहंगा कलेक्शन, बांधनी लहंगा ब्लाउज डिजाइन, अंबानी शादी फोटोज।
शुरू हुई अनंत-राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शहनाई एंटीलिया में बज चुकी हैं। मामेरा फंक्शन के लिए परिवार के लोग खास लाल, नारंगी तो गुलाबी रंग की थीम वाले देसी लिबास में नजर आएं। सबके फोटोज के बीच दुल्हन बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट का लुक वायरल हो गया।
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया
अंबानियों के छोटे शहज़ादे अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट का लहंगा लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मामेरा के लिए राधिका ने खास गुलाबी और नारंगी रंग का बांधनी लहंगा फ्लॉन्ट किया। देसी बार्बी लुक राधिका पर वाकई खूब जम ठम रहा है।
गुजराती लहंगे में लगीं फूल सी प्यारी
खास बांधनी प्रिंट के हैवी ज़री और गोटा वर्क लहंगे में राधिका रॉयल ब्राइड लग रही हैं। बनारसी सिल्क फैब्रिक पर खास मोटा गोल्डन बॉर्डर और भी ज्यादा कमाल का लग रहा है। वाकई राधिका पर ये रंग खूब खिलता है।
ब्लाउज का डिजाइन भी नहीं था कम
बांधनी गुलाबी लहंगे के साथ राधिका ने कंट्रास्ट का नारंगी हैवी जरी ज़रदोजी वर्क का स्क्वेयर नेक वाला डिजाइनर ब्लाउज पहना था। छोटी बाजू पर खास गोल्डन बीड्स जड़े थे। राधिका ने दुपट्टे को भी खास प्लीट्स स्टाइल में प्यारा ड्रेप किया था।
गहनों से लदी अंबानी बहू
अंबानी बहू राधिका ने इस कॉम्बिनेशन का लहंगा पहले भी पहना था। हालांकि मामेरा के लिए राधिका के हैवी वर्क लहंगा के साथ सिंपल सी कुंदन की ज्वेलरी स्टाइल की थी। मांग टीका तो रखड़ी चोकर में राधिका काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited