इस करोड़ों के महल पर राज करेंगी राहा कपूर, इतने कमरे का है आलिया-रणबीर का नया घर, सास-ननद संग एक छत के नीचे होगा कपूर बहुरानी का गुजारा

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर लंबे समय से सुर्खियों में है, रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने अपना पुष्तैनी कृष्णा राज बंगला बिटिया राहा के नाम कर दिया है। यहां देखें अंदर से कैसा दिखता है राहा रणबीर का घर, इसमें कितने कमरे हैं, जिसमें उनके साथ आलिया रणबीर तो नीतू और रिद्धिमा भी रहेंगे, कृष्णा राज हाउस की कीमत और मुंबई में लग्जरी घर फोटो।

01 / 05
Share

कपूरों का घर

आलिया और रणबीर जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने पुष्तैनी जमीन पर बने घर को बेटी राहा के नाम कर दिया है। जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ है, अब इस मॉडर्न और शानदार लुक के नए 6 मंजिला घर की लग्जरी देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।

02 / 05
Share

गजब लग्जरी है राहा का महल

राहा कपूर का ये महल जैसा घर गजब की लग्जरी सुख सुविधाओं से भरा हुआ है। इस 6 मंजिला घर में आलिया, रणबीर और राहा के साथ साथ नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और समारा कपूर भी रहेंगी।

03 / 05
Share

कितने है कमरे

कृष्णा राज बंगले में खास टैरेस गार्डन, पूल, जिम, लाइब्रेरी, ऑफिस भी है। वहीं इस घर में एक पूरा फ्लोरल राहा, रणबीर और आलिया के लिए है।

04 / 05
Share

सास-ननद भी रहेंगी साथ

कृष्णा राज बंगले में खास एक बड़ा सा फ्लोर नीतू कपूर के लिए है। वहीं एक पूरा फ्लोर रणबीर की बहन रिद्धिमा और भांजी समारा के लिए है।

05 / 05
Share

अभी वाला घर भी खूबसूरत

आलिया-रणबीर का अभी वाला वास्तु अपार्टमेंट का घर भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इस घर का इंटीरियर वुडन और वाइट के कॉम्बिनेशन वाला है। बेशक ही ये वाला घर काफी एस्थेटिक है, जिसमें बार, किचन, गार्डन सब कुछ है।