इस करोड़ों के महल पर राज करेंगी राहा कपूर, इतने कमरे का है आलिया-रणबीर का नया घर, सास-ननद संग एक छत के नीचे होगा कपूर बहुरानी का गुजारा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर लंबे समय से सुर्खियों में है, रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने अपना पुष्तैनी कृष्णा राज बंगला बिटिया राहा के नाम कर दिया है। यहां देखें अंदर से कैसा दिखता है राहा रणबीर का घर, इसमें कितने कमरे हैं, जिसमें उनके साथ आलिया रणबीर तो नीतू और रिद्धिमा भी रहेंगे, कृष्णा राज हाउस की कीमत और मुंबई में लग्जरी घर फोटो।
कपूरों का घर
आलिया और रणबीर जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने पुष्तैनी जमीन पर बने घर को बेटी राहा के नाम कर दिया है। जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ है, अब इस मॉडर्न और शानदार लुक के नए 6 मंजिला घर की लग्जरी देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।
गजब लग्जरी है राहा का महल
राहा कपूर का ये महल जैसा घर गजब की लग्जरी सुख सुविधाओं से भरा हुआ है। इस 6 मंजिला घर में आलिया, रणबीर और राहा के साथ साथ नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और समारा कपूर भी रहेंगी।
कितने है कमरे
कृष्णा राज बंगले में खास टैरेस गार्डन, पूल, जिम, लाइब्रेरी, ऑफिस भी है। वहीं इस घर में एक पूरा फ्लोरल राहा, रणबीर और आलिया के लिए है।
सास-ननद भी रहेंगी साथ
कृष्णा राज बंगले में खास एक बड़ा सा फ्लोर नीतू कपूर के लिए है। वहीं एक पूरा फ्लोर रणबीर की बहन रिद्धिमा और भांजी समारा के लिए है।
अभी वाला घर भी खूबसूरत
आलिया-रणबीर का अभी वाला वास्तु अपार्टमेंट का घर भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इस घर का इंटीरियर वुडन और वाइट के कॉम्बिनेशन वाला है। बेशक ही ये वाला घर काफी एस्थेटिक है, जिसमें बार, किचन, गार्डन सब कुछ है।
जज बनकर नहीं भरा मन, मेरठ की बेटी ने UPSC में गाड़ा झंडा
Mahakumbh Mela 2025: ये हैं महाकुंभ मेला की सबसे खूबसूरत साध्वी, पहले करती थीं ये काम, जानें क्यों बनी चर्चा का विषय
Bigg Boss 18: इन 7 कारणों से विनर की गद्दी पर बैठ सकते हैं Vivian Dsena, करण और रजत देखते रह जाएंगे मुंह
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited