सरसों के खेत का सबसे खूबसूरत Phool लगीं राहा कपूर.. कुर्ती पहन पापा की गोद में बैठ बनाती रहीं 36 तरह से मुंह, फैमिली फोटोज देख कहेंगे Awww

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बहुत ही क्यूट फैमिली की दिवाली फोटोज शेयर की हैं, बिटिया राहा संग दीपावली पर ट्विनिंग करते आलिया और रणबीर का देसी लुक एकदम ही शानदार है। हालांकि राहा के क्यूट कुर्ते और अदाओं ने पूरी महफिल लूट ली, देखें आलिया भट्ट की लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, राहा कपूर फोटो, दिवाली रणबीर की बेटी का कुर्ता को ऑर्ड सेट डिजाइन।

कपूर परिवार की दिवाली
01 / 06

कपूर परिवार की दिवाली

दिवाली पर बेशक ही रणबीर कपूर के परिवार ने क्यूटनेस के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। सरसों पीले रंग के कपड़ों में ट्वनिंग करते आलिया, रणबीर और राहा की क्यूटनेस का वाकई कोई जवाब नहीं है। कुर्ते में राहा तो आलिया की साड़ी ने वाकई महफिल में चार चांद लगा दिए।

परफेक्ट परिवार
02 / 06

परफेक्ट परिवार

दिवाली पर कपूर फैमिली का लुक एकदम ही गजब रहा। बेबी राहा बहुत ही प्यारा सा को ऑर्ड सेट पहना था, आलिया ने टिशू सिल्क साड़ी और रणबीर ने मैचिंग कुर्ता पजामा। हालांकि राहा के क्यूट फेशियल एक्सप्रेशन्स और दो चोटियों ने सबका दिल जीत लिया।

अदाओं पर सब फिदा
03 / 06

अदाओं पर सब फिदा

राहा की नटखट अदाओं का हर कोई फैन हो गया है। वायरल फोटो में पापा की गोदी में बैठ पूजा करती राहा बेहद प्यारी लग रही हैं। राहा का फ्रिल वाली स्लीव्स का गोटा किनारी वाला कुर्ता तो स्ट्रेट पैन्ट वाला को ऑर्ड सेट खूब जच रहा है।

आलिया की साड़ी
04 / 06

आलिया की साड़ी

दिवाली के लिए आलिया ने परिवार संग ट्विनिंग करती बेहद खूबसूरत मस्टर्ड येलो टिशू सिल्क की साड़ी फ्लॉन्ट की थी। जिसपर राहा के कुर्ते से मैच करता ज़री और गोटा बॉर्डर का वर्क किया हुआ था। उल्टा पल्ला ओपन ड्रेप आलिया पर कमाल लग रहा था।

ब्लाउज तो हेयरस्टाइल
05 / 06

ब्लाउज तो हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ आलिया ने ग्लिटर मस्टर्ड गोल्डन रंग का डीप यू नेक और बैक वाला ब्लाउज पहना था। वहीं स्लीक बन और उसपर लगे असली फूल में तो आलिया किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।

ऐसा था पूरा लुक
06 / 06

ऐसा था पूरा लुक

रणबीर का कॉलर वाला कुर्ता, सफेद पजामा तो राहा का कुर्ता सेट दोनों सबसे से भी ऊपर लग रहे हैं। वहीं आलिया का सिंपल और सुंदर साड़ी लुक भी बेहद सुपरहिट था। बेशक ही आपको भी अपने परिवार के साथ ऐसे ट्विनिंग करनी चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited