दोस्तों संग घूमने के लिए राजस्थान की ये जगह हैं काफी स्पेशल, देखने को मिलेंगे खूब सारे महल और किले

दोस्तों संग घूमने के लिए राजस्थान बेस्ट जगहों में से एक है। यहां आपको सबसे ज्यादा पुराने महल और किले देखने को मिलेंगे। घूमने के लिए यहां हिल स्टेशन भी है।

01 / 06
Share

राजस्थान में घूमने के हैं कई सारे ऑप्शन

राजस्थान देश के उन राज्यों में है, जहां घूमने के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। इन जगहों को देखने के लिए देश के साथ विदेशी पर्यटक भी खूब यहां आते हैं। आज हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूमने के लिए अपने दोस्तों संग आ सकते हैं।

02 / 06
Share

​उदयपुर

राजस्थान में झीलों के शहर के नाम से फेमस उदयपुर राज्य की एक बेहद सुंदर जगह है। घूमने के लिए उदयपुर बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। उदयपुर सिटी पैलेस यहां घूमने की सबसे खास जगह है।

03 / 06
Share

​जयपुर

गुलाबी शहर के नाम से फेमस जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ घूमने के लिए बेहद खास जगह है। जयपुर अपने खूबसूरत महलों, किलों और बाजार को लेकर फेमस हैं। राजस्थान का प्रमुख आकर्षण हवा महल है।

04 / 06
Share

​माउंट आबू

राजस्थान में हिल स्टेशन के लिए आप माउंट आबू का प्लान कर सकते हैं। अरावली पर्वतमाला में स्थित माउंट आबू एक सुंदर हिल स्टेशन है। नक्की झील, गुरु शिखर, टॉड रॉक यहां की खास जगहों में से एक है। दोस्तों संग घूमने के लिए आप यहां आ सकते हैं।

05 / 06
Share

​जैसलमेर

गोल्डन सिटी के नाम से फेमस जैसलमेर में आपको कई सारे शानदार किले और खूबसूरत हवेली देखने को मिलेंगी। जैसलमेर किला, गड़ीसर झील, पटवों की हवेली, नथमल की हवेली यहां घूमने की खास जगहों में से एक है।

06 / 06
Share

​नीमराना

दोस्तों संग घूमने के लिए आप नीमराना का प्लान कर सकते हैं। नीमराना किला यहां की सबसे फेमस जगह है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं। वीकेंड में यहां काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।