Suit Designs For Rakhi 2024: लाल-पीले नहीं रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खिलते हैं इस रंग के सलवार-सूट, पेयर किया ऐसा दुपट्टा तो बचेगी शान

​Suit Designs For Rakhi 2024: रक्षाबंधन आने वाला है। देशभर में भाई-बहन को समर्पित इस त्योहार की तैयारियां भी चल रही हैं। बहनों के लिए सूट-साड़ी और राखी से पूरा मार्केट सज चुका है। अगर आपने अभी तक राखी की शॉपिंग नहीं की है तो हम आपको राखी पर पहनने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बताने आए हैं।

राखी पर खरीदें ऐसे खूबसूरत सलवार-सूट
01 / 09

राखी पर खरीदें ऐसे खूबसूरत सलवार-सूट

19 अगस्त को बहनों का फेवरेट फेस्टिवल रक्षाबंधन है। इस दिन बहनें तैयार होती हैं और शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। अगर आपने अभी तक रक्षाबंधन पर पहनने के लिए सूट नहीं खरीदा है तो यहां बॉलीवुड सेलेब्स के इंस्पायर्ड सलवार सूट के डिजाइन्स दिए हुए हैं। इस तरह के सूट आप रक्षाबंधन पर पहनकर बेहद खूबसूरत नजर आने वाली हैं। और पढ़ें

अनारकली सूट
02 / 09

अनारकली सूट

अदिति राव हैदरी जैसा सफेद रंग का अनारकली सूट यंग लड़कियों पर खूब जचता है। इस तरह के सूट के साथ आपको मैचिंग नेट वाला दुपट्टा कैरी करना चाहिए। वहीं, इस पूरे लुक को आप हैवी इयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा कर सकती हैंं।

वी-नेक ऑर्गेंजा सूट
03 / 09

वी-नेक ऑर्गेंजा सूट

जान्हवी का वी-नेक वाला ये ऑर्गेंजा सूट भी आपके फेस्टिवल लुक में चार चांद लगाएगा। इस तरह के सूट को ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ ही पहनना चाहिए। लुक को पूरा करने के लिए आप हाथों में चुड़ियां और खुले बाल रख सकती हैं।

शरारा सूट
04 / 09

शरारा सूट

राखी पर पहनने के लिए कृति सेनन का ये शरारा सूट भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के सूट के साथ आपको बस एक नेट का मैचिंग दुपट्टा और चुड़ियां चाहिए। इस सूट की समीज स्लीवलेस हो तो लुक और अच्छा दिखता है।

स्लीव वाले शरारा सूट
05 / 09

स्लीव वाले शरारा सूट

अगर आप स्लीवलेस शरारा सूट नहीं पहन सकती हैं तो आपको इस पंजाबी एक्ट्रेस क तरह फूल स्लीव वाले शरारा सूट बनवाने चाहिए। इस तरह के सूट पर मैचिंग नहीं बल्कि कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा खूबसूरत लगता है।

सिल्क सूट
06 / 09

सिल्क सूट

अदिति राव हैदरी जैसा सिल्क का सूट खरीदा तो आपको एक रॉयल लुक मिलेगा। इस तरह के सूट आपको सबसे अलग और हसीन दिखाते हैं। ऐसे सूट पर दुपट्टा न भी लो तो लुक पूरा ही लगता है।

डीप नेक सूट
07 / 09

डीप नेक सूट

हिना खान जैसा डीप वी वेक सूट राखी पर यंग गर्ल्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। इस तरह के सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

ब्लैक फ्रॉक सूट
08 / 09

ब्लैक फ्रॉक सूट

अनारकली सूट की तरह की आप रक्षाबंधने के दिन फ्रॉक सूट भी कैरी कर सकती हैं। वो भी अगर ब्लैक कलर का सूट हो तो आपकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। काले रंग का सूट हर फेस्टिवल की जान बनता है।

ग्रीन स्ट्रेट सूट
09 / 09

ग्रीन स्ट्रेट सूट

स्ट्रेस फीट वाले सूट महिलाओं की पहली पसंद है। कियारा आडवाणी जैसे हरे रंग के सूट आपको काफी क्लासी और हसीन दिखाते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited