रकुलप्रीत सिंह के ये इंडियन लुक्स हैं इतने प्यारे, देसी गर्ल बनने के लिए आप भी करें ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर एथनिक लुक्स के लिए भी फैशन इंस्पिरेशन बनती हैं। रकुलप्रीत सिंह के देसी लुक्स ऐसे ही कमाल के हैं। अगर आप फैमिली वेडिंग में शामिल होने के लिए कुछ डिजाइंस देख रही हैं तो रकुल का फैशन आपके लिए एक अच्छा इंस्पिरेशन साबित हो सकता है। यहां देखें रकुलप्रीत सिंह के इंडियन देसी लुक्स।

पीली लहरिया साड़ी
01 / 06

पीली लहरिया साड़ी

​रकुल की ये पीली साड़ी आप हल्दी या फिर डे फंक्शन में पहन सकती हैं। लहरिया वर्क कलर को और उभार रहा है और चोली कट ब्लाउज आपके लुक में स्टाइल का तड़का देगा।​

हैवी चोली लहंगा
02 / 06

हैवी चोली लहंगा

अगर आप फ्यूजन लुक चाहती हैं जो भारी न हो तो हैवी चोली और कंट्रास्ट प्लेन लहंगा पहनें। हाई बन और भारी झुमके आपको देसी गर्ल अपील देंगे।

देसी सूट
03 / 06

देसी सूट

साड़ी ही नहीं सूट भी आप इंडियन फंक्शंस पर कैरी कर सकती हैं। रकुल के लुक से अंदाजा हो ही गया होगा कि झुमके और गजरा, और अच्छे मेकअप के साथ आप कैसे स्पेशल दिख सकती हैं।

डिजाइनर साड़ी
04 / 06

डिजाइनर साड़ी

अपनी पसंद के कलर में डिफरेंट कट्स वाली साड़ियां ट्राई करें। बस अपने बॉडी टाइप के अनुसार इनको चुनें।

नेट वाली साड़ी
05 / 06

नेट वाली साड़ी

ऐसी साड़ियों में आप अपना फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। साथ ही इसमें आपको कलर और वर्क ऑप्शन में भी गजब की वैराइटी मिलेगी।

लहंगा नहीं महंगा
06 / 06

लहंगा नहीं महंगा

अगर आप कलर अच्छा चुनें तो आपको महंगा लहंगा खरीदने की जरूरत नहीं है। सोबर वर्क और अच्छे कट वाला लहंगा ही आपको रिच लुक देने में बहुत रहेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited