रकुलप्रीत सिंह के ये इंडियन लुक्स हैं इतने प्यारे, देसी गर्ल बनने के लिए आप भी करें ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर एथनिक लुक्स के लिए भी फैशन इंस्पिरेशन बनती हैं। रकुलप्रीत सिंह के देसी लुक्स ऐसे ही कमाल के हैं। अगर आप फैमिली वेडिंग में शामिल होने के लिए कुछ डिजाइंस देख रही हैं तो रकुल का फैशन आपके लिए एक अच्छा इंस्पिरेशन साबित हो सकता है। यहां देखें रकुलप्रीत सिंह के इंडियन देसी लुक्स।

01 / 06
Share

पीली लहरिया साड़ी

​रकुल की ये पीली साड़ी आप हल्दी या फिर डे फंक्शन में पहन सकती हैं। लहरिया वर्क कलर को और उभार रहा है और चोली कट ब्लाउज आपके लुक में स्टाइल का तड़का देगा।​

02 / 06
Share

हैवी चोली लहंगा

अगर आप फ्यूजन लुक चाहती हैं जो भारी न हो तो हैवी चोली और कंट्रास्ट प्लेन लहंगा पहनें। हाई बन और भारी झुमके आपको देसी गर्ल अपील देंगे।

03 / 06
Share

देसी सूट

साड़ी ही नहीं सूट भी आप इंडियन फंक्शंस पर कैरी कर सकती हैं। रकुल के लुक से अंदाजा हो ही गया होगा कि झुमके और गजरा, और अच्छे मेकअप के साथ आप कैसे स्पेशल दिख सकती हैं।

04 / 06
Share

डिजाइनर साड़ी

अपनी पसंद के कलर में डिफरेंट कट्स वाली साड़ियां ट्राई करें। बस अपने बॉडी टाइप के अनुसार इनको चुनें।

05 / 06
Share

नेट वाली साड़ी

ऐसी साड़ियों में आप अपना फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। साथ ही इसमें आपको कलर और वर्क ऑप्शन में भी गजब की वैराइटी मिलेगी।

06 / 06
Share

लहंगा नहीं महंगा

अगर आप कलर अच्छा चुनें तो आपको महंगा लहंगा खरीदने की जरूरत नहीं है। सोबर वर्क और अच्छे कट वाला लहंगा ही आपको रिच लुक देने में बहुत रहेगा।