इतनी सस्ती थी आलिया भट्ट की वायरल क्रिसमस ड्रेस, बेटी की फ्रॉक के आगे नहीं चला मम्मी का ग्लैम.. स्टाइल मारने में कपूरों की बहू-पोती सबसे आगे
कपूर परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन्स की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बेटी और पति संग लाल ड्रेस में किसमस मनाने पहुंची आलिया के लुक ने तो सबको दीवाना बना दिया है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि आलिया की डीप वी नेक काफी सस्ती है। देखें आलिया भट्ट मिडी ड्रेस, राहा कपूर क्यूट फोटो, बॉलीवुड फैशन।
कपूरों का क्रिसमस
रणबीर-आलिया तो क्यूटी राहा कपूर के क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज हर किसी के दिलों पर राज कर रही हैं। फंक्शन के लिए आलिया ने प्यारी सी लाल ड्रेस पहनी थी, हालांकि बेशक ही राहा की फ्रॉक मम्मी की डिजाइनर लुक से भी ज्यादा लाइमलाइट छीन रही है। देखें आलिया भट्ट की ड्रेस, तो राहा कपूर फोटो।
कोजी क्रिसमस
परिवार संग क्रिसमस लंच के बाद आलिया रणबीर के घर कोजी क्रिसमस डिनर हुआ था। क्यूट डिनर के लिए भी आलिया ने प्यारी सी वाइट ड्रेस फ्लॉन्ट की थी। वहीं गोदी में स्नोफ्लेक प्रिंट की स्वेटर पैंट्स में राहा भी बेहद क्यूट लग रही हैं।
एलिगेंट लुक
वन लेस शोल्डर वाली बॉडीफिट ड्रेस में आलिया काफी एलिगेंट लग रही हैं। सिंपल और सुंदर लुक को आलिया ने गोल्ड रिंग, तो पर्ल डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स संग पेयर अप किया था।
लाल ड्रेस वायरल
वहीं आलिया की ये फ्लोर लेंथ वाली लाल डीप वी नेक की लिनेन ड्रेस का तो वाकई कोई जवाब नहीं है। डोरी बैक वाली इस ड्रेस में आलिया का फिजिक खूब टोन्ड लग रहा है। वहीं ये बो बस्ट वाली डिजाइन भी अपने आप में क्यूट है।
इतनी थी सस्ती
आलिया के लिए खास डोरी बैक वाली लाल क्यूट कैपरेरा समर समवेयर ड्रेस पहनी थी। शीक एलिगेंट लुक वाली इस ड्रेस की कीमत हालांकि काफी कम थी, आलिया की ये वायरल ड्रेस मात्र 6590 रुपयों की है। ड्रेस के साथ आलिया ने रिबन हाफ अपडू चोटी बनाई थी।
राहा की फ्रॉक
हालांकि मम्मी आलिया की ड्रेस से ज्यादा क्यूट राहा की पिंक वाइट टूटू फ्रॉक लग रही है। स्टाइल क्वीन की बेटी का ये मॉडर्न लुक भी गजब ही था। शूज, स्वेटर तो क्यूट चोटी में राहा महफिल की शान रहीं। वहीं लंच के लिए रणबीर की लाइन वाली नेवी ब्लू शर्ट भी अच्छी थी।
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited