गंजी खोपड़ी.. चिकना चेहरा लिए घूमते थे रणबीर-टाइगर समेत बॉलीवुड के ये एक्टर्स.. तीसरे वाले का तो हुआ पूरा काया पलट

बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि फिल्मी जगत के एक्टर्स भी अपने लुक्स का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होने हेयर ट्रांसप्लांट से लेकर बोटोक्स, प्लास्टिक सर्जरी जैसी बहुत सारे ऑपरेशन्स करवाए हैं। देखें बॉलीवुड के किन सितारों से ट्रांसप्लांट और सर्जरी करवाई है, बॉलीवुड एक्टर्स की पुरानी तस्वीरें।

01 / 08
Share

बॉलीवुड हीरोज के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

बॉलीवुड एक्टर्स भी अपने लुक्स को लेकर काफी ज्यादा सजग रहते हैं। और रणबीर कपूर, अक्षय कुमार से लेकर बॉलीवुड के कई टॉप अभिनेताओं ने भी प्लास्टिक सर्जरी तो नकली बाल लगवाने जैसे कई ट्रांस्पलांट्स करवा रखे हैं।

02 / 08
Share

राजकुमार राव

राजकुमार राव ने कुछ समय पहले ही अपनी चिन के एक्सटेंशन का ऑपरेशन करवाया है। यानि की उन्होने अपनी दाढी चोकोर से थोड़ी सी लंबी करवाई है। अपनी उनका चेहरा काफी ज्यादा अलग लगता है।

03 / 08
Share

शाहिद कपूर

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर ने नाक की तो चेहरे की कई सर्जरीज करवा रखी हैं। एजिंग के लिए फेस सर्जरी, यंग लुक के लिए प्लास्टिक सर्जरी तो नाम के लिए राइनोप्लास्टी करवा चुके हैं।

04 / 08
Share

टाइगर श्रॉफ

फेस फैट कम करने के लिए टाइगर श्रॉफ ने सर्जरी करवाई है। इसी के साथ टाइगर ने फेशियल हेयर ट्रांसप्लांट की भी सर्जरी करवाई थी। लंबे समय तक टाइगर बिल्कुल ही क्लीन शेव लुक में रहे हैं।

05 / 08
Share

कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी गंजेपन की शिकायत थी, कपिल ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।

06 / 08
Share

आमिर खान

यंग लगने के लिए आमिर खान ने भी रिपोर्ट्स के अनुसार फेस सर्जरी और खासतौर से बोटोक्स करवाया है।

07 / 08
Share

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर को भी हेयरलॉस की शिकायत थी, रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने बहुत साल पहले ही हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया था। पुराने फोटोज में हालांकि उनकी नाक और दांत भी कुछ अलग लग रहे हैं।

08 / 08
Share

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है।