राहा के लिए पापा रणबीर ने बनवाया इतने करोड़ का महल, सास-ननद संग इतने कमरे वाले घर में रहेंगी आलिया.. अंदर से ऐसा दिखता है कपूरों का घर

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और लाडली राहा का नया सुपर लग्जरी घर बनकर तैयार हो गया है। रणबीर ने ये घर बेटी के नाम कर दिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। राहा के पर दादू का घर बेशक ही किसी शाही महल से कम नहीं है। यहां देखें अंदर से कैसा दिखता है राहा रणबीर का घर, कृष्णा राज हाउस की कीमत और मुंबई में लग्जरी घर फोटो।

01 / 07
Share

कपूर परिवार का नया घर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया सुपर लग्जरी घर लंबे समय से सुर्खियों में है। और अब नए साल 2025 में खास RK हाउस बनकर तैयार है, रणबीर ने ये घर राहा के नाम किया है। इस बेहद लग्जरी घर की कीमत भी करोड़ों मे है। वहीं इस घर में एक फ्लोर नीतू जी, रिद्धिमा और ऋषि जी के लिए भी बनाया गया है।

02 / 07
Share

कृष्णा राज बंगला

रणबीर का ये घर उनके दादा राज और दादी कृष्ण का निवास हुआ करता था। जिसे ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने ले लिया था। और अब ये पूरा नया बनकर तैयार है। इस 8 मंजिला घर की कीमत 250 करोड़ के आस पास है। जिसमें टेरेस गार्डन, पूल, ऑफिस के साथ साथ बहुत सी चीजें हैं

03 / 07
Share

अभी वाला घर

फिल्हाल आलिया रणबीर और राहा पाली हिल्स के वास्तु अपार्टमेंट में रहते हैं। जिसका इंटीरियर देख आप पता लगा ही सकते हैं कि नया घर कितना ज्यादा सुंदर होगा। वाइट इंटीरियर क्लासी फर्नीचर के साथ इस घर का लिविंग रूम किसी महल के ड्रीमी कमरे से कम नहीं है।

04 / 07
Share

बार है शानदार

आलिया रणबीर के अभी वाले घर में खास वाइट थीम के साथ वुडन वर्क किया गया है। बार काउंटर, फ्रेंच वॉल डिजाइन के साथ घर का इंटीरियर काफी पॉजिटिव है।

05 / 07
Share

एस्थेटिक इंटीरियर

बड़े बड़े दरवाजे, दीवार पर टंगी फ्रेम्स, क्यूट ऑफिस स्पेस के साथ घर में बहुत सारा प्यारा कस्टमाइजेशन किया हुआ है।

06 / 07
Share

लकी नंबर तो फोटो से किया डेकोरेशन

आलिया रणबीर का लकी नंबर 8 है उन्होने घर की थीम इसी के आस पास रखी है। वहीं घर में परिवार की बहुत सारी प्यारी प्यारी फोटोज भी है। घर में राज कपूर की फोटोज लगी हैं और फिल्मी थीम वाला ऑफिस, रीडिंग स्पेस है।

07 / 07
Share

किचन है ऐसा

इस घर का किचन भी बहुत ही ज्यादा क्यूट सा है। जिसमें राहा, रणबीर और आलिया की पेन्टिंग, राहा के जू थीम फ्रिज मैगनेट तो वुडन मॉड्यूलर किचन बना है। बेशक ही इस घर की फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया घर और कितना ज्यादा शानदार होगा। जो SRK और अमिताभ के घर को पीछे छोड़ चुका है।