राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे

रणबीर कपूर का पापा वाला साइड वाकई बहुत ही ज्यादा क्यूट है, बेशक ही बिटिया के आगे Pookie रणबीर की एक नहीं चलती है। हाल ही में राहा-रणबीर का खेलते हुए क्वालिटी टाइम बिताते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। देखें कैसे बेस्ट पापा हैं रणबीर, राहा कपूर फोटो, बेटियों के पापा।

01 / 05
Share

बिटिया संग Pookie बने रणबीर

रणबीर कपूर बेशक ही बेटी राहा के आगे पिघल जाते हैं। राहा-रणबीर का खेलते हुए का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें भागती-गिरती राहा संग दुलार करते रणबीर बेहद क्यूट लग रहे हैं। हर पिता को रणबीर से खास पेरेंटिंग टिप्स लेनी ही चाहिए।

02 / 05
Share

सुनते हैं हर बात

वीडियो में साफ है कि RK कैसे बेटी राहा की हर बात प्यार से सुन रहे हैं। बाप-बेटी की ये जोड़ी वाकई बेस्ट है, खेलती कुदती राहा और पापा की जोड़ी के साथ साथ रणबीर का हेयरबैंड भी खूब वायरल हो रहा है।

03 / 05
Share

लगाया हेयरबैंड

बाल खोलकर बेफिक्र दौड़ती भागती राहा संग खेलते रणबीर ने टोपी के ऊपर बेटी का हेयरबैंड लगा रखा है। पिंक गर्ल्स का क्यूट हेयरबैंड रणबीर के गर्ल डैडी होने का सबूत है।

04 / 05
Share

परफेक्ट मोमेंट

कई पिता पत्नियों के पीछे से बच्चों की जिम्मेदारी उठाना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि रणबीर वैसे पिता नहीं हैं, बेटी संग खेलने तो उसे एंटरटेन में रणबीर ने एक पल नहीं छोड़ा।

05 / 05
Share

गर्ल डैडी लुक

रणबीर वैसे तो हर लुक में कमाल लगते हैं, लेकिन उनका ये गर्ल डैडी लुक फैंस का दिल जीत गया है। माचो टी शर्ट, कूल कैप के ऊपर क्यूट सा बच्चियों का हेयरबैंड रणबीर पर शानदार लग रहा है। हर पिता को बिटिया के आगे इतना ही सॉफ्ट होना चाहिए।