हिंदी-इंग्लिश नहीं सिर्फ इस भाषा की लोरी सुनकर सोतीं हैं राहा कपूर.. पापा रणबीर की ऐसे लगती है ड्यूटी, गजब है रिश्ता
रणबीर कपूर का बेशक ही नन्ही गुड़िया राहा के साथ रिश्ता काफी प्यारा और क्लोज़ है। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि राहा को सुलाने की ड्यूटी रणबीर संभालते हैं। और ये भी बताया कि राहा कौन सी लोरी सुनकर सोती हैं, देखें बच्चों के लिए लोरी, राहा कपूर फोटो।
राहा और रणबीर का रिश्ता
बेटी राहा के जन्म के बाद से ही रणबीर कपूर ने बहुत से बदलाव देखें गए हैं। परफेक्ट पिता रणबीर हमेशा ही बिटिया के लिए मौजूद रहते हैं। तो बेटी को सीने से लगाकर सुलाने, नैपी चेंज करने तो उनके साथ खेलने तक सब कुछ खूब शौक से करते हैं।
साथ करते हैं हर काम
रणबीर के दिन की शुरुआत से लेकर रात को सोने तक वे राहा के साथ ही रहना पसंद करते हैं। आलिया भट्ट ने बताया था कि राहा को बाहर निकलते वक्त क्या पहनना है ये भी खुद रणबीर ही तय करते हैं।
बेटी के लिए सीखी नई भाषा
हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी को सुलाने के लिए रणबीर हिंदी-इंग्लिश नहीं बल्कि खास मलयालम में लोरी सुनाते हैं। जो राहा की नैनी उन्हें बचपन से सुनाया कर रही हैं।
कौन सी लोरी है
राहा सोते वक्त मलयालम की लोरी उन्नू वावा वो सुनना पसंद करती हैं। और बेटी के लिए रणबीर ने खास लोरी गाना भी सीख लिया है।
राहा करती हैं इशारा
पापा रणबीर से यही लोरी सुनने और सोने के लिए राहा रणबीर को इशारा करती हैं। और कहती हैं कि मम्मा वावो.. पापा वावो जिसका मतलब होता है कि उन्हें नींद आ रही है।
गजब पेरेन्टिंग
बेशक ही आलिया और रणबीर दोनों की खास अंदाज में पेरेन्टिंग कर रहे हैं। बराबरी से बच्चे की देखभाल करना उन्हें अच्छी चीज़े सीखाना तो बच्चे के साथ खुद में भी सकारात्मक बदलाव लाना एक अच्छी पेरेन्टिंग का हिस्सा है।
प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
गंभीर बीमारियों का इशारा करता है जीभ का बदलता रंग, अनदेखा करना सेहत को पड़ सकता है भारी
Recall: 3 दिन तक फ्लैट में सड़ती रही परबीन बॉबी की लाश, काली पड़ गई थीं पैर की उंगलियां... एक्स-बॉयफ्रेंड ने करवाया अंतिम संस्कार
चंदामामा के करीब जाकर वहीं से नजर रखेगा ISRO, बनेगा मून स्पेस स्टेशन
IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 विदेशी गेंदबाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited