कुछ इस तरह रणवीर सिंह पकड़ते हैं दीपिका पादुकोण का हाथ, खोल देता है उनके रिश्ते के दबे राज, लापरवाह लड़के यहां खाते हैं मात

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फोटोज को फैन्स एक खास वजह से पसंद करते हैं। और ये है कि रणवीर जिस खास तरीके से अपनी मिसेज का हाथ पकड़ते हैं। कपल की कई ऐसी तस्वीरें तेजी से वायरल हुई हैं। ये प्यार और केयर दिखाने का बहुत खूबसूरत तरीका है। और साथ ही बहुत कुछ और भी कहता है।

01 / 07
Share

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की हाथ पकड़कर चलने की फोटोज को फैन्स बहुत पसंद करते हैं। फैन्स दिल थाम कर बॉलीवुड के इस पावर कपल को देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर जिस तरह दीपिका हाथ पकड़ते हैं, वो अंदाज उनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहता है। ये बेइंतहा प्यार की निशानी तो है ही और ये भी दिखाता है कि रणवीर किस कदर दीपिका से मोहब्बत करते हैं। यहां जानें ये तस्वीरें उनके बारे में क्या राज खोलती हैं और कैसे बॉयज अपने रिश्ते के लिए गाइडेंस ले सकते हैं।

02 / 07
Share

शानदार केमिस्ट्री

हाथ पकड़ चलना दिखाता है कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री बहुत शानदार है। भीड़ में भी अगर आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी बॉडी लैंग्वेज के साथ चलते हैं तो इससे दोनों की ट्यूनिंग और केमिस्ट्री का पता चलता है।

03 / 07
Share

मजबूत बनाता है रिश्ता

पार्टनर का हाथ पकड़कर चलने से रिश्ते में अटूट विश्वास आता है और रिश्ता मजबूत बनता है। इससे रिश्ते में प्यार भी बढ़ता है। इसके साथ ही हाथ पकड़कर चलने से ये भी एहसास होता है कि हम साथ हैं और सुरक्षित हैं।

04 / 07
Share

अच्छी आती है फोटो

अब इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता है कि शादी को कितने भी साल बीत जाएं लेकिन पति-पत्नी जब हाथ पकड़ फोटो साथ करवाते हैं तो प्यार से भरा ये पल बेस्ट फोटोजेनिक मूमेंट होता है।

05 / 07
Share

रोमांस की एक्स्ट्रा डोज

लड़कियां अपने करियर में कितनी भी उड़ान भर लें वो हमेशा चाहती हैं कि उनका पार्टनर इमोशनल सपोर्ट के लिए उनके साथ रहे। भीड़ में या सभी के सामने जब पति अपनी पत्नी का हाथ थाम कर चलता है तो लेडी को ये एहसास रहता है कि उसके इमोशंस की परवाह करने वाला कोई है। जिसके दम पर वो दुनिया का सामना कर सकती है।

06 / 07
Share

आप क्या देखें

दीपिका और रणवीर की फोटोज की तर्ज पर अगर आप अपना रिश्ता परखना चाहते हैं तो जान लें कि आपकी हथेली को मजबूती से पकड़ कर चलने वाला साथी आपको कभी धोखा नहीं देगा।

07 / 07
Share

ये है लापरवाही की निशानी

लेकिन आपका पार्टनर अगर आपकी छोटी वाली उंगली पकड़कर चलता है या फिर हाथ को अचानक ही कभी छुड़ा लेता है या आपका हाथ पकड़ स्पीड में चलता है बिना आपकी परवाह किए बगैर - तो ये उसके लापरवाह होने की निशानियां हो सकती हैं।