इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी

रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के फैशन के चर्चे चारों ओर मशहूर हैं, लाल शरारा जैकेट सूट में तो राशा खूब वायरल हुई हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि राशा का ये सूट कितने रुपये का था। वहीं राशा के कुत्ते के जूते भी कितने हजार के होते हैं।

01 / 05
Share

सूट तो डॉगी के जूतों पर कितना खर्चती हैं राशा

राशा थड़ानी का ये लाल शरारा ब्लाउज और जैकेट वाला लुक काफी ज्यादा वायरल हुआ था। न केवल राशा का स्टाइल बल्कि उनकी हस्की अलास्का के शूज का स्टाइल भी खूब सुर्खियों में था।

02 / 05
Share

राशा का डॉगी

पेट लवर राशा थड़ानी अपनी डॉगी अलास्का से काफी प्यार करती हैं, और उनकी ग्रूमिंग व स्टाइलिंग का भी खूब ख्याल रखती है। लेटेस्ट लुक में अलास्का के वॉटर प्रूफ शूज काफी वायरल हुए थे।

03 / 05
Share

इतनी थी कीमत

अलास्का से स्टाइलिश वॉटरप्रूफ ब्लैक शूज की कीमत करीब 14000 के आस पास की है। वहीं उनका आर्मी प्रिंट ड्रेस भी हजारों का है।

04 / 05
Share

राशा का सूट

अलास्का की स्टाइलिश मालकिन राशा अपने भी स्टाइलिंग का गजब ख्याल रखती हैं। राशा का ये अर्पिता मेहता कस्टम मिरर वर्क शरारा जैकेट लुक खूब ट्रेंडी है।

05 / 05
Share

इतनी है कीमत

राशा के इस सुपर सुंदर घेरदार शरारा और जैकेट ड्रेस की कीमत करीब 1 लाख 85 हजार है। बेशक ही अपनी तो अपनी डॉगी की स्टाइलिंग पर राशा खूब खर्चती हैं।