राहा कपूर की बड़ी दीदी लगतीं हैं रवीना की बेटी राशा, बचपन वाली फोटोज देख नहीं बता पाएंगे अंतर.. गजब है नई नई एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन

रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की बचनप की फोटोज बहुत हद तक आलिया और रणबीर की गुड़िया राहा जैसी लगती हैं। देखें राशा थड़ानी तो राहा कपूर की फोटो, रवीना की बेटी कौन है, क्यूट बेबी गर्ल फोटोज।

01 / 06
Share

राशा की डिट्टो कॉपी हैं राहा कपूर

रवीना टंडन की बिटिया राशा की क्यूट फोटोज इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं। 19 साल की राशा हालांकि अब जितनी खूबसूरत हो गईं हैं बचपन में उतनी ही क्यूट भी थीं। वहीं राशा की बचपन वाली फोटोज देख आपको राहा कपूर की खूब याद आएगी। बेशक लगभग हर फोटो में राशा राहा जैसी ही लग रही हैं।

02 / 06
Share

सेम सेम पोज

पापा अनिल के साथ वाली राशा की फोटो तो रणबीर की गोदी में राहा की क्यूट फोटो देख वाकई अंतर बताना मुश्किल है।

03 / 06
Share

प्यारी मुस्कान

छोटी छोटी चोटी, प्यारी पिंक फ्रॉक तो मुस्कुराती राशा और राहा दोनों इन फोटोज में सेम लग रही हैं। राहा और राशा की नाक का शेप भी सेम है।

04 / 06
Share

प्रिंसेस फ्रॉक में लगीं बहनें

गुलाबी रंग की टूटू प्रिंसेस फ्रॉक में दोनों राशा और राहा बड़ी-छोटी बहनें ही लग रही हैं। दोनों की आंखों का रंग अलग है, बाकि बेशक दोनों बहुत एक जैसी लगती हैं।

05 / 06
Share

ऐसी ही लगेंगी राहा

राशा की टीनएज वाली फोटोज में भी वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। बेशक इन फोटोज को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहा बड़ी होकर कैसी लगेंगी।

06 / 06
Share

किया ट्रांसफॉर्मेशन

साथ ही साथ राशा की ये फोटोज देख उनके ट्रांसफॉर्मेशन देखना भी गजब ही है। राशा ने डेब्यू से पहले अपनी नोज सर्जरी करवाई है।