मम्मी रवीना की अलमारी से ये चीजें चुराती हैं राशा थड़ानी, इन हसीनाओं की भी रहती है मां की वॉर्डरोब पर नजर

मम्मी की अलमारी से कपड़े निकालकर पहनना तो मां की चीजों को इस्तेमाल कर सजना संवरना हर लड़की के लिए खास होता है। ऐसा ही बॉलीवुड हसीनाएं भी करती हैं, यहां देखें राशा थड़ानी से लेकर अनन्या पांडे तक अपनी मम्मी की अलमारी से क्या चुराकर पहनती हैं।

01 / 05
Share

मम्मी की अलमारी से चुराती हैं चीजें

मां-बेटी के बीच का रिश्ता बहुत ही खास होता है, बड़ी होकर बेटियां मां की दोस्त बन जाती हैं तो मम्मी के गहने-कपड़े पहनना खूब पसंद करती है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की टॉप हसीनाएं भी करती है। यहां देखें कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी मम्मी के कपड़े पहनती हैं।

02 / 05
Share

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे भी अपनी मम्मी के कपड़े खूब पहना करती हैं। बेशक ही अनन्या अपनी मां भावना की कॉपी ही लगती हैं। अनन्या ने हाल ही में मां की अलमारी से निकालकर एक पुराना सूट पहना था। जो उनपर खूब सज रहा था।

03 / 05
Share

सोनम कपूर

मां की साड़ियों से लेकर, सूट, लहंगे तो गहने तक भी सोनम कपूर भर भर के पहना करती हैं। मां ही नहीं सोनम अपनी सास की ज्वेलरी भी रिपीट करती हैं।

04 / 05
Share

राशा थड़ानी

राशा थड़ानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपमी मम्मी रवीना की अलमारी से सनग्लास, हैंडबैग तो कपड़े और लगभग सब कुछ ही उधार मांगकर यूज करती हैं।

05 / 05
Share

जान्हवी कपूर

मां की छवी जान्हवी कपूर श्रीदेवी के गुजरने के बाद आज तक मम्मी के पुराने कपड़े पहनना पसंद करती हैं। जान्हवी ने कई श्रीदेवी के दुपट्टे, साड़ियां पहनी हैं। वहीं खुशी भी मम्मी के गाउन में नजर आई हैं।