राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा की खूबसूरती और कातिल देसी अदाएं देख इन दिनों सबके होश उड़े हुए हैं। डेब्यू फिल्म के साथ तैयार राशा की अदाएं तो लटके-झटके वाकई गजब है। यहां देखें राशा थडानी फोटो, राशा थडानी ड्रेस कलेक्शन।
राशा की कातिल अदाएं
रवीना टंडन की प्यारी बेटी राशा अपनी डेब्यू फिल्म के साथ तैयार हैं। बेशक ही राशा की कातिल अदाएं देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। डेब्यू से पहले भी राशा ने अपने बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक्स के साथ महफिल लूटी है। लाल ब्लाउज और स्कर्ट में तो राशा किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
कहेंगे ऊई अम्मा
देसी लुक में बेशक ही राशा को देख आप भी ऊई अम्मा ही कहेंगे। लाल चोली, घेरदार घाघरा और फोल्ड दुपट्टे में राशा देसी छोरी लग रही हैं।
नीली ड्रेस में राशा
नीली सिल्वर नेट वाली बहुत ही कातिल लुक वाली ड्रेस में राशा की अदाएं वाकई कातिलाना हैं। गजब स्टाइलिंग, मेकअप के साथ इस रूप में राशा को देख बेशक आप जान्हवी, सुहाना को भूल जाएंगे।
मिरर ड्रेस में लूटी महफिल
डीप वी नेक की हैवी मिरर वर्क बॉडीकॉन ड्रेस में तो राशा रवीना के भी छक्के छुड़ा रही हैं। सिंपल स्लीक स्टाइलिंग के साथ राशा का लुक ऑन पाइंट है।
कॉर्सेट में कर्व्स
राशा के इस लुक ने तो वाकई सर्दी में गर्मी ला दी है। बेज ट्यूब कॉर्सेट टॉप और ब्राउन सीक्वेन मिनी स्कर्ट में राशा के कर्व्स खूब छलक रहे हैं। बेशक ही रवीना की लाडली फैशन क्वीन है।
GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग जबरदस्ती कर सवि को घाव देगा अर्श, आशका को जबरन अपने घर में बसाएगा रजत
नाराज पोती आराध्या को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन को बेलने पड़ते हैं इतने पापड़, ऐश्वर्या की बिटिया के इतने नखरे उठाते हैं दादू, ऐसा है रिश्ता
Anupama 7 MAHA Twist: दिल टूटते ही 'साइको प्रेमी' बन जाएगी माही, अनुपमा की ममता पर उठाएगी उंगली
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited