Laapata Ladies की शूटिंग में रवि किशन को चबाने में पड़े थे इतने पान.. आप जान लीजिए एक दिन में कितने पान खाने चाहिए

लापता लेडीज फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर रवि किशन का पान खाता हुआ रोल काफी वायरल हुआ है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए रवि ने कुल कितने पान खाए थे। और एक दिन में कितने पान खाना सही होता है, पान कैसे बनाते हैं तो पान खाने से क्या होता है।

01 / 05
Share

रवि किशन की पान स्टोरी

लापता लेडीज में रवि किशन के पान खाने वाले किरदार को काफी प्यार मिला है। बेशक ही इतनी लंबी फिल्म शूट करने में रवि को बहुत सारे पान खाने चबाने पड़े हैं। हालांकि गौरतलब है कि इस कैरेक्टर के लिए पहले पान नहीं बल्कि समोसा खाना लिखा था।

02 / 05
Share

खाए थे इतने पान

फिल्म की शूटिंग के लिए रवि किशन ने कुल 160 पान खाए थे। जिसमें एक वायरल सीन के लिए तो उन्हें करीब 32 पान भी एक साथ खाने पड़े थे। जो सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।

03 / 05
Share

क्या हुआ असर

फ‍िल्‍मों को लेकर एक्‍टर्स को कैसे कैसे काम करने पड़ते हैं - कि कई बार उनको सेहत का रिस्‍क लेकर भी किरदार की तैयारी करनी पड़ती है। बेशक भी इतने पान खाकर उनके मुंह में काफी जलन आदि हुई होगी। तो सेहत पर दूसरे असर भी पड़े होंगे।

04 / 05
Share

पान खाने से क्या होता है

ज्यादा पान खाने से पेट में असंतुलन होता है, जबड़े में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, मुंह छिल जाने जैसी दिक्कत हो सकती है।

05 / 05
Share

एक दिन में कितने पान खाएं

हर दिन पान खाना काफी हानिकारक हो सकता है। आपको हफ्ते में करीब 5 पत्तों का ही सेवन करना चाहिए। वहीं तंबाकू वाला पान तो पूरी तरह ही अवॉइड करना चाहिए।