क्यों पराई औरत पर दिल हारते हैं मर्द, शादी के बाद किस चीज से बिगड़ता है मियां बीवी का रिश्ता
शादी का पवित्र रिश्ता प्यार और विश्वास पर ही टिका होता है। फिर भी अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शादीशुदा होने के बावजूद लोग किसी तीसरे की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें प्यार और अपना साथ दे। लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है? ऐसा क्या हो जाता है कि बीवी के रहते हुए भी शादीशुदा मर्द पराई औरतों की तरफ आकर्षित हो जात हैं? आइये रिश्ते के इसी ताने-बाने को जरा ध्यान से समझते हैं-
पराई स्त्री की तरफ क्यों आकर्षिक होते हैं शादीशुदा मर्द?
कहते हैं कि शादी 7 जन्मों का बंधन है। शादी सिर्फ 2 लोग नहीं, 2 घर-परिवार, 2 कुल और कई सारे रिश्तों का बंधन अपने साथ ले आती है। दिल तब टूटता है जब प्यार और विश्वास की नींव डालकर शुरू किया गया ये रिश्ता देखते ही देखते अपनी आखरी सांस गिनने लगता है। आज हम पति-पत्नी के रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री पर बात कर रहे हैं। आखिर क्यों एक शादीशुदा मर्द का बीवी के होते हुए किसी पराई स्त्री की तरफ आकर्षण बढ़ने लगता है। हम उन कारणों पर बात करेंगे जो बताती हैं कि पति का किसी दूसरी औरत के प्रति मोह बढ़ने की क्या वजह हो सकती है। और पढ़ें
बिना मर्जी की शादी
शादीशुदा मर्द का अपनी पत्नी से ज्यादा पराई स्त्री की तरफ आकर्षित होने का एक कारण बिना मर्जी की शादी भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में पुरुष अपने प्यार को भूल नहीं पाते हैं और अतीत की तरफ झुकाव महसूस करते हैं। ऐसे में वो अपनी पत्नी से भी प्यार नहीं दिखा पाते।
प्यार और अटेंशन
हर किसी की लव लैंग्वेज अलग होती है। हो सकता है कि पति को उनके मन अनुसार प्यार और अटेंशन उनकी पत्नी से न मिल रहा हो। ऐसे में वो उस स्त्री की तरफ आकर्षित होते हैं, जहां से उन्हें अटेंशन मिलती है। यही कारण बाद में अवैध संबंध की वजह बनते हैं।
फिजिकल अट्रैक्शन
शादीशुदा जिंदगी में फिजिकल अट्रैक्शन भी अलगाव का कारण बनता है। अक्सर शादी के बाद महिलाओं का वजन बढ़ जाता है और वो अपनी फिटनेस का उतना ध्यान नहीं रख पाती हैं। ऐसे में लुक्स की वजह से भी पति पराई स्त्री के स्लिम फिगर, घने बाल, चेहरे की चमक और फिट बॉडी की तरफ आकर्षित होने लगते हैं।
जिम्मेदारी से बढ़ती हैं दूरियां
एक ऐसा समय भी आता है जब बच्चे, घर परिवार की जिम्मेदारी, ऑफिस वर्क का प्रेशर, टेंशन से पति-पत्नी की सेक्सुअल लाइफ प्रभावित होने लगती है। ऐसे में पति-पत्नी के बीच दूरियां भी बढ़ जाती हैं। कुछ कपल तो इन दूरियों में भी प्यार निभाते हैं, वहीं कुछ ऐसे पार्टनर भी होते हैं जो भटक जाते हैं।
इमोशनल सपोर्ट
किसी भी पार्टनर को अपने साथी से सिर्फ फिजिकल के साथ इमोशनल सपोर्ट भी चाहिए होता है। कई बार ऐसा होता है कि पति-पत्नी वक्त की कमी से ठीक से बात नहीं कर पाते और एक दूसरे को समझ नहीं पाते। ऐसे में पुरुष को ऐसा लग सकता है कि उनकी पत्नी उन्हें समझती नहीं हैं या उनका साथ नहीं देती हैं। ये भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का कारण बनता है। और पढ़ें
घर के कलेश
कई सारे घरों में देखा जाता है कि बहू से सास और ननद की बात-बात पर कलह और तू तू मैं मैं होती रहती है। मर्द इस तू तू मैं मैं में खुद को फंसा हुआ महसूस करते हैं। पत्नी को लगता है कि वो अपनी मां की साइड ले रहे हैं तो मां को लगता है कि बेटा बीवी का गुलाम बन गया है। ऐसी उधेड़बुन में मर्द भी चिड़चिड़ा हो जाता है और धीरे-धीरे अपनी पत्नी से दूर होने लगता है। ऐसे में इस रिश्ते में प्यार की जगह सिर्फ कड़वाहट घुल जाती है।और पढ़ें
दृष्टिबाधित छात्र रवि ने रचा इतिहास, BPSC के बाद UPSC पास, खान सर भी हुए फैन
IRCTC: क्रूज पर रात गुजारने का सपना होगा पूरा, जानिए कितना होगा खर्चा
प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
GHKKPM 7 Maha Twist: तोहफा मिलते ही पति को प्यार से गले लगाएगी सवि, जलन में जासूस ठक्कर बनेगा रजत
बीच और नाइट लाइफ के अलावा भी बहुत कुछ है गोवा में, ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप
अफगानिस्तान में दो सड़क हादसों में महिलाओं, बच्चों सहित 50 की मौत; 76 अन्य घायल
UP Women Powerline Number: यूपी का वो नंबर, जहां एक कॉल पर छेड़छाड़, यौन शोषण और हिंसा का होता है हिसाब
गोविंदा का नाम रोशन करने को तैयार बेटे यशवर्धन आहूजा, साउथ डायरेक्टर संग मिलाया हाथ
मेलबर्न में पत्रकारों से भिड़े किंग कोहली, जानें किस बात पर विराट ने खाया आपा
रश्मिका मंदाना को सच में डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा? अफवाहों पर पहली बार की खुलकर बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited