Weight Loss Diet: 7 दिनों में घटाएं 10 किलो वजन, फॉलो करें ये डाइट प्लान

Weight Loss Diet: खानपान और जीवनशैली में परिवर्तन के कारण आजकल हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है। ऐसे में यदि आप भी वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज और डाइट प्लान फॉलो कर रहे हैं, लेकिन बढ़ रहे वजन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा तो यहां हम आपके लिए एक खास डाइट प्लान लेकर आए हैं, इसे फॉलो कर महज 7 दिनों 10 किलो वजन कम कर सकते हैं।

01 / 08
Share

वजन कम करने के लिए डाइट प्लान

वजन कम करने के लिए आपको सबसे पहले खुद को हाइड्रेट रखना है। इसके लिए सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पिएं।

02 / 08
Share

गुनगुने पानी में शहद और नींबू

इसके अलावा आप गुनगुने पानी में शहद और नींबू डालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं। यह एक तरह से फैट बर्नर का काम करता है, इससे तेजी से वजन कम होता है।

03 / 08
Share

ब्रेकफास्ट में ये चीजें करें शामिल

वजन कम करने के लिए आप ब्रेकफास्ट में ब्राउन ब्रेड से बनी सैंडविच अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। फाइबर से भरपूर यह तेजी से मसल्स गेन करने में सहायक होता है।

04 / 08
Share

ब्रेकफास्ट के दो घंटे बाद

ब्रेकफास्ट के दो घंटे बाद आप अपनी डाइट में एक गिलास छाछ या लस्सी शामिल कर सकते हैं।

05 / 08
Share

पोषक तत्वों से भरपूर रखें डाइट

कोशिश करें कि लंच में बॉयल दाल, रोटी और उबली हुई हरे पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। पोषक तत्वों से भरपूर यह तेजी से वजन कम करने के साथ मसल्स गेन करने में सहायक होता है।

06 / 08
Share

पोस्ट लंच में ये चीजें करें शामिल

लंच के 2 से 3 घंटे बाद आप रोस्टेड मूंगफली, चने और मूंग की दाल अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

07 / 08
Share

डिनर में ये चीजें

वहीं डिनर में बॉयल दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां और रोटी शामिल कर सकते हैं।

08 / 08
Share

डिस्क्लेमर

यह पाठ्य सामाग्री इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों और आम धारणाओं पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।