Relationship Advice: पार्टनर की वफादारी पर ये बोले शाहरुख खान, इन शर्तों पर मिलती है लॉयल्टी
Relationship Advice: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि शाहरुख खान रिश्तों में प्यार और वफादारी के बारे में बात कर रहे हैं। ऐसे में जानिए शाहरुख खान ने वफादारी को लेकर क्या कहा।
पार्टनर की वफादारी पर ये बोले शाहरुख खान
Relationship Advice: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। उन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है। उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। लड़कियां उनकी दीवानी है। ऑन-स्क्रीन रोमांस से करोड़ों हसीनाओं के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं और पत्नी गोरी खान से बहुत प्यार करते हैं। प्यार के साथ साथ वो गौरी की काफी इज्जत भी करते हैं और अपने रिश्ते में काफी वफादार हैं। दरअसल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान रिश्तों में प्यार और वफादारी के बारे में बात करते दिख रहे हैं। ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि रिश्ते में वफादारी कितनी जरूरी है।
क्यो होती है वफादारी
वफ़ादारी का मतलब है किसी के लिए उसके अच्छे-बुरे समय में उसके साथ खड़े रहना। चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, उसके साथ खड़े रहना। इसका मतलब है किसी को वैसे ही स्वीकार करना और प्यार करना जैसे वो है और जब चीज़ें चुनौतीपूर्ण हो जाएं तो उसका साथ छोड़ने की धमकी न देना।
वफादारी को लेकर कही ये बात
शाहरुख खान ने वफादारी को लेकर काफी अच्छी बात कही है। उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रिश्तों में वफादारी पर खुलकर बात कर रहे हैं। यह इंटरव्यू फिल्म 'पहेली' की रिलीज के बाद का है जहां उन्होंने इस मुद्दे के बारे में बात की थी जिसे फिल्म में बखूबी दिखाया गया था।
पहेली फिल्म की तारीफ
शाहरुख के मुताबिक, 'पहेली' एक बहुत ही अच्छी फिल्म थी जिसने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात को उजागर किया था। उन्होंने फिल्म को 'महिला प्रधान' वाली फिल्म भी बताया था क्योंकि इसमें महिलाओं के मुद्दों को लेकर खुल कर बात की गई थी। उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था, "पहेली महिलाओं की मुक्ति के बारे में लिखी गई एक लोककथा थी। महिलाओं का यह चुनने का अधिकार कि वे क्या चाहती हैं, महिलाओं का जीवन को उतनी ही खूबसूरती और शानदार ढंग से जीने का अधिकार जितना बाकी सभी जीते हैं, इस फिल्म में दिखाया गया है।"
बेवफाई के सवाल का जवाब
इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से बेवफाई के बारे में सवाल पूछा गया कि क्या 'पहेली' में रानी मुखर्जी का किरदार वफादार नहीं था क्योंकि उसने पति के बजाय एक भूत को अपना साथी चुना था। जिसका जवाब में शाहरुख ने कहा था "वफादारी प्यार से पैदा होती है, वफादारी जबरदस्ती पैदा नहीं की जा सकती और मुझे लगता है कि पहेली फिल्म के जरिए यही बात कही गई है। आप किसी को अपने प्रति वफादार होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।"
रिश्ते में वफादारी जरूरी
इसका मतलब है कि वफ़ादारी के बिना कोई भी रिश्ता टिक नहीं सकता। वफादारी से रिश्ते में मजबूती आती है।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited