पापा मुकेश नहीं अंबानी परिवार के इस शख्स की डिट्टो कॉपी हैं अनंत अंबानी.. रिलायंस के असल मालिक से सीखें ऐसे गुण
मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत की सादगी और संस्कार वाकई देखने लायक हैं। अनंत की नैनी के एक हालिया इंटरव्यू में सामने आया कि अनंत अंबानी परिवार में सबसे ज्यादा किसके जैसे हैं, जिसका जवाब दिल छूने वाला है। देखें अनंत अंबानी कैसे व्यक्ति हैं, मुकेश अंबानी के पापा, अंबानी परिवार से सीखने वाली बातें।
अंबानी परिवार के संस्कार
अंबानी खानदान के संस्कारों की झलक परिवार के हर बच्चे में नजर आती है। मां-बाप से लेकर दादा-दादी तक का सम्मान करना अंबानी बच्चों को और खास बनाता है। जिसका सबूत अनंत अंबानी की शादी में देखने को मिला था, आपको भी जरूर ही अपने बच्चों को ऐसे गुण सिखाने ही चाहिए।
छोटे लाडले सबसे सेंसिटिव
मुकेश और नीता अंबानी के तीनों बच्चों में से अनंत अंबानी सबसे लाड के तो सेंसिटिव रहे हैं। अनंत के संस्कार और जमीन से जुड़ाव भी देखने लायक है, उनके बचपन की नैनी ललिता का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रही हैं कि अनंत कैसे व्यक्ति हैं।
मजबूत हैं अनंत
अनंत अंबानी की जिंदगी बहुत चुनौतियों वाली रही है, हेल्थ की दिक्कतों के साथ ट्रोलिंग आदि से गुजर चुके अनंत दिल के बेहद साफ हैं। दिल के अच्छे होने के साथ साथ उनका आदर, सम्मान और गिविंग नेचर उन्हें खास और मजबूत बनाता है।
दिखती है इनकी झलक
अनंत अंबानी में उनके माता-पिता नहीं बल्कि सबसे ज्यादा उनके दादा धीरूभाई अंबानी की झलक नजर आती है। धीरूभाई जैसे ही अनंत भी केयरिंग हैं, मजबूत हैं, लविंग हैं और खुद से पहले बाकि सबके बारे में सोचते हैं। शादी में भी दादा का आशीर्वाद लेकर अनंत बारात लेकर दुल्हन ब्याहने पहुंचे थे। यहां तक की अनंत के रिसेप्शन ब्रोच पर भी उनका फोटो था।
दुलार के साथ गुजरा बचपन
बचपन से ही अनंत का दादा-दादी के प्रति लगाव खूब रहा है। दादा के दुलार और महान व्यक्तित्व ने ही आज अनंत को भी मजबूत व्यक्तित्व दिया है। आपको भी अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए और खुद की पहचान बनाने का मौका देना चाहिए।
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
मौसी करिश्मा के घर सेफ हैं तैमूर-जेह, नाना-नानी समेत ये स्टार्स जानने पहुंचे बच्चों का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited