रियालंस की असल मालकिन कोकिलाबेन खूबसूरती में थीं बहू नीता से 10 कदम आगे.. पुरानी फोटोज देख पहचान में नहीं आएंगी मुकेश अंबानी की मां

रिलायंस के धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी आज 90 साल की उम्र में भी बहू नीता तो पोता बहुओं से ज्यादा टिप टॉप रहती हैं। वहीं कोकिलाबेन अपनी जवानी के दिनों में तो और भी ज्यादा खूबसूरत थीं, देखें मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की पुरानी फोटोज।

धीरूभाई अंबानी की खूबसूरत पत्नी
01 / 05

धीरूभाई अंबानी की खूबसूरत पत्नी

रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन अंबानी की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। 90 साल की कोकिलाबेन आज भी अपनी साड़ियों की चॉइस तो क्लास के लिए फेमस हैं। वहीं अपनी जवानी के दिनों में तो वे और भी प्यारी लगती थीं। पुरानी फोटो में कोकिलाबेन पति संग गजब लग रही हैं।

दो बेटों की मां
02 / 05

दो बेटों की मां

दो बेटों की मां कोकिलाबेन की ये फोटो भी बहुत ही ज्यादा कमाल की है। सीधा पल्ला स्टाइल में सिंपल प्लीट्स वाली साड़ी, बिंदी, जमे ठमे बाल तो उस जमाने का क्लासी हैंडबैग कोकिला जी पर खूब जच रहा है।

सास बनीं कोकिलाबेन
03 / 05

सास बनीं कोकिलाबेन

दों बहुओं की सास बनने के बाद भी कोकिलाबेन के चेहरे का नूर ज़रा कम नहीं हुआ। स्टाइलिश पटोला साड़ी, लंबी स्लीव्स का ब्लाउज तो डायमंड पर्ल का हार पहन नीता अंबानी की सास खूब सुंदर लग रही हैं।

सुपरहिट लुक
04 / 05

सुपरहिट लुक

गुजराती सीधा पल्ला ही नहीं कोकिलाबेन उन दिनों में भी उल्टा पल्ला ड्रेप वाली साड़ी भी पहनती थीं। गले में पर्ल का हार तो सिंपल क्लासी लुक में वे हमेशा ही प्यारी लगती हैं।

गजब की मुस्कान
05 / 05

गजब की मुस्कान

कोकिलाबेन का ये मुस्कुराते हुए वाला फोटो तो बहुत ही ज्यादा प्यारा है। गुजराती पटोला साड़ी के साथ पर्ल डायमंड का चमकता हार तो हाथ में घड़ी, नेलपेंट बेशकीमती अंगूठी पहन कोकिलाबेन बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited