रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन के स्टाइल के आगे जवां बहुएं भी भरती हैं पानी.. हैंडबैग का लग्जरी कलेक्शन देख होगी बत्ती गुल

मुकेश अंबानी की मां तो रियालंस की असल मालकिन कोकिलाबेन अंबानी का स्टाइल आज भी उनकी बहुओं को कांटे की टक्कर देता है। कोकिला जी अक्सर ही अपनी सिंपल एलिगेंट लुक की साड़ियों के लिए तो ज्वेलरी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। नीता अंबानी की सास का लग्जरी हैंडबैग कलेक्शन भी कुछ कम नहीं है। देखें लेटेस्ट बैग्स डिजाइन, कोकिलाबेन अंबानी फोटो।

01 / 05
Share

कोकिलाबेन अंबानी का गजब फैशन

90 साल की उम्र में भी मुकेश अंबानी की मम्मी कोकिलाबेन के फैशन का कोई मुकाबला नहीं है। कोकिला जी आज भी एकदम लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी, ज्वेलरी तो हैंडबैग्स कैरी करती हैं। हमेशा ही वे अपनी साड़ी से मैच करता लग्जरी पर्स कैरी करती हैं।

02 / 05
Share

सालों से फैशन क्वीन

नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन हमेशा से ही अपने स्टाइल का खूब ख्याल रखती आई हैं। सबसे अच्छे डिजाइन की साड़ी, गहने तो उनके हैंडबैग्स का स्टाइल सुपरहिट होता है। उनका ये पीच लुक वाला सालों पुराना पर्स भी क्लासी है और लाखों का होगा।

03 / 05
Share

बेस्ट कलेक्शन

पिंक कलर कोकिलाबेन पर सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, वे ज्यादातर इसी रंग की साड़ी पहनती हैं तो बैग्स फ्लॉन्ट करती हैं। उनके पास स्लिंग बैग, टोट बैग से लेकर पोटली पर्स तक का कलेक्शन एक ही रंग में है।

04 / 05
Share

हर रंग का बैग

कोकिलाबेन हर साड़ी संग मैचिंग करके ही बैग कैरी करती हैं। और उनके एक भी बैग का स्टाइल सेम नहीं है। उनके पास लग्जरी बड़ी बड़ी ब्रांड्स के बैग हैं, जिनकी कीमत लाखों पार ही हैं।

05 / 05
Share

नहीं कोई मुकाबला

मिंट ग्रीन तो टर्क्वाइज ब्लू रंग के बैग्स तो कोकिला जी के कलेक्शन के मास्टरपीस हैं। बेशक ही दोनों बैग्स एकदम रॉयल क्लासी लुक दे रहे हैं। कोकिलाबेन की बहू नीता के पास भी बैग का बढ़िया कलेक्शन है, हालांकि वो सास से ज्यादा गजब नहीं है।