बेहद क्यूट है रूपाली गांगुली की on-screen बेटी, देखें अनुपमा की छोटी अनु के स्टाइलिश लुक्स
टीवी की अनुपमा रूपाली गांगुली की ऑन स्क्रीन बेटी छोटी अनु बहुत ही प्यारी हैं। आप भी अपनी क्यूट बेबी गर्ल को अस्मी देव जैसा स्टाइलिश बना सकते हैं, यहां देखें छोटी अनु के बेस्ट लेटेस्ट स्टाइलिश लुक्स।
क्यूट फ्रॉक लुक
छोटी अनु ये ग्लॉस वाली गुलाबी फ्रॉक में बहुत ही क्यूट लग रही हैं। आप भी अपनी बेबी गर्ल को एसी हल्के सीक्वेंस के वर्क वाली फ्रॉक पहना सकते हैं। मैचिंग हेयरबैंड या क्लिप से लुक और खिल उठेगा।
सिंपल लहंगा चोली
काले रंग के सिंपल लहंगे के साथ अस्मी ने रानी पिंक रंग की प्यारी सी चोली पहनी है। आप इस लहंगे पर हल्के सीक्वेंस वर्क या डिजाइनर बैक वाली चोली भी पेयर कर सकते हैं।
ग्लिटर फ्रॉक
गोल्डन ग्लिटर वर्क वाली ये प्रिंसेस लुक का फ्रॉक गाउन छोटी पर खूब जच रहा है। आपकी बिटीया पर भी बेशक ये रफल पैटर्न स्लीव्स की ड्रेस बहुत ही एलिगेंट लगेगी।
अनारकली सूट
स्टनिंग रॉयल ब्लू कलर का ये फुल स्लीव्स वाला अनारकली सूट छोटी गर्ल्स पर काफी सुंदर लगेगा। हल्के वर्क वाली ये ट्रेडिशनल किड्स ड्रेस बेबी के लिए कम्फर्टेबल भी रहेगी। सूट पर आप दुपट्टा न भी कैरी करवाएं तो अटपटा नहीं लगेगा।
फ्रिल वाली फ्रॉक
स्टाइलिश और कैजुअल लुक के लिए बेटी को आप एसी फ्रिल वाली प्यारी सी फ्रॉक पहना सकते हैं। बर्थडे पार्टीज या कैजुअल फंक्शन्स के लिए छोटी की ये बटरफ्लाई ड्रेस बेस्ट है।
सीक्वेंस ड्रेस
रेड सीक्वेंस की ये ड्रेस आपकी क्यूट बेबी पर भी खूब जमेगी, नाइट पार्टीज में अट्रैक्टिव लुक के लिए ये बॉडी फिट परफेक्ट है।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited