सचिन की लाडली का देसी अंदाज देख बड़े-बड़े खिलाड़ी हो जाते हैं क्लीन बोल्ड.. तीसरे लुक के आगे आलिया-कियारा भी पानी कम चाय

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लाडली बिटिया सारा खूबसूरती से लेकर स्टाइल, फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ सारा पर देसी लुक वाले लहंगे, साड़ी ब्लाउज तो कुर्तियां खूब फबती हैं। देखें सारा के ट्रेडिशनल लुक्स, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो, कम हाइट वाली गर्ल्स के लिए कुर्ती।

01 / 10
Share

सारा का देसी लुक

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का देसी लुक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। सारा की सुंदरता के आगे बेशक आलिया-कियारा भी फीकी लगती हैं। सारा का साड़ी तो लहंगे वाला लुक गजब ढा रहा है।

02 / 10
Share

सारा का साड़ी लुक

सिल्क बनारसी साड़ी वाले लुक में मराठी मुलगी बनीं सारा तेंदुलकर हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। प्लीट्स स्टाइल में सारा ने साड़ी ड्रेप की है, जिसके साथ गोल्ड की ट्रेडिशनल ज्वेलरी और मराठी बिंदी, नथ और गजरा बन वाली हेयरस्टाइल एक ऑन पाइंट लग रही है।

03 / 10
Share

गोटा पत्ती लहंगा

पीले रंग का ये बांधनी प्रिंट गोटा पत्ती वर्क का इंडो वेस्टर्न स्टाइल का लहंगा और जैकेट काफी प्यारा लुक दे रहे हैं। सारा का ये डिजाइनर पीस आप हल्दी सेरेमनी में फ्लॉन्ट कर सकती हैं। छोटी हाइट की गर्ल्स पर भी ये लहंगा शरारा अच्छा लगेगा।

04 / 10
Share

साड़ी लहंगा

सारा की ये पीले रंग में रफल फ्रिल पैटर्न की लहंगा साड़ी का लुक भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है। कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप भी ऐसी साड़ी शादियों में जरूर ट्राी करें। कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ भी ऐसी ऑउटफिट अच्छी लगती है।

05 / 10
Share

इंडो वेस्टर्न लहंगा

काले और लाल रंग के फ्लोरल वर्क में सारा का ये इंडो वेस्टर्न लुक वाला लहंगा और बैलून स्लीव्स की चोली का लुक भी एकदम नया और स्टाइलिश लग रहा है। माथापट्टी संग ये फ्यूजन वाला लुक काफी अट्रैक्टिव है।

06 / 10
Share

सीक्वेंस लहंगा

गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाला ये लहंगा चोली पीस भी सारा के लुक में चार चांद लगा रहा है। सारा ने लहंगे के साथ दुपट्टा ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है, आप गर्लिश लुक में मांग टीका के साथ कैरी कर सकती हैं।

07 / 10
Share

लखनवी कुर्ती

सारा की ये पेस्टल नीले रंग की लखनवी एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती का लुक भी लाखों में एक है। गर्मियों में गर्ल्स ऐसी कुर्ती लेगिंग, शरारा तो प्लाजो पैंट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

08 / 10
Share

जरी वर्क लहंगा

वाइड वी नेक ऑफ शोल्ड फ्रिल चोली के साथ सारा का काला जरी वर्क का घेरदार लहंगा बहुत ही ज्यादा अलग अनोखा और खूबसूरत लग रहा है। ऐसे लहंगे गर्ल्स संगीत या कॉकटेल में पहन सकती हैं।

09 / 10
Share

नेट लहंगा

स्क्वेयर नेक चोली और ऑर्गेंजा नेट का लहंगा दुपट्टा बहुत ही ज्यादा देसी लुक दे रहा है। शादी पार्टी में ट्रेडिशनल लुक के लिए सारा का ये लुक रिक्रिएट करना बहुत ही गजब का हो सकता है।

10 / 10
Share

प्लाजो लहंगा

इकत प्रिंट के साथ वाला ये हरे रंग का प्लाजो लहंगा और दुपट्टे चोली का कॉम्बिनेशन यंग गर्ल्स पर परफेक्ट लगेगा। नए ट्रेंड में ऐसे कूल और कम्फर्टेबल ट्रेडिशनल पीस खूब डिमांड में चल रहे हैं।