दुल्हन की बहन होकर शादी में साउथ की हसीना ने पहनी इतनी सादी साड़ी, सादगी देख हारेंगे दिल, गजब है Sai Pallavi का साड़ी वाला स्टाइल
साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी सादगी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। साई की खूबसूरती और एलिगेंट साड़ी ब्लाउज डिजाइन देख बॉलीवुड वाले भी हाथ जोड़ लेते हैं। हाल ही में बहन की शादी में साई ने बहुत ही सिंपल और सुंदर साड़ियां पहनी थी। यहां देखें लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो, साई पल्लवी साड़ी कलेक्शन।
साई पल्लवी की साड़ियां
खूबसूरती के मामले में वाकई साई पल्लवी का कोई जवाब नहीं है। नेचुरल ब्यूटी साई अपनी मुस्कान से ही सबका दिल जीत लेती हैं। वहीं साई की सुंदरता के साथ साथ उनकी साड़ियां भी महफिल लूट लेती हैं। बहन की शादी तक में साई ने एकदम सिंपल सी साड़ियां पहनी थी। सफेद टिशू सिल्क की साड़ी तो लाल काली कांजीवरम साड़ी बेहद खूबसूरत है।
गुलाबी साड़ी में साई पल्लवी
गोल्डन और गुलाबी के कॉम्बिनेशन वाली बहुद ही खूबसूरत बनारसी साड़ी साई पल्लवी पर खूब सज रही है। बेशक ये रंग उनपर काफी जम ठम रहा है।
नीली साड़ी में साई पल्लवी
नीली और गोल्डन कांजीवरम साड़ी में भी साई पल्लवी बहुत प्यारी लग रही हैं। बहुत ही सिंपल ट्रेडिशनल लुक वाली साड़ी के साथ साई पल्लवी ने गोल गले का नीला ब्लाउज पहना था।
बेबी पिंक साड़ी में साई पल्लवी
बनारसी सिल्क की ये लाइट पिंक और गोल्डन जरी वाली साड़ी बहुत ही शानदार लग रही हैं। इस साड़ी पर खास पत्तियों का डिजाइन बना हुआ था, जरूर ही ये साड़ी गर्ल्स पर शानदार लगेगी इसे गोल्डन ब्लाउज संग पेयर अप करें।
लाइट ब्लू साड़ी में साई पल्लवी
नेट टिशू सिल्क की ये लाइट ब्लू साड़ी और ज़री वर्क बहुत ही ज्यादा प्यारा है। यंग गर्ल्स इस साड़ी को जरुर हैवी वर्क ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited