पटौदियों की सात पुश्तों में नहीं इस हसीना से खूबसूरत बहू, जवानी में करीना को भी देती थीं टक्कर, एक ही नजर देख हार बैठेंगे दिल

खूबसूरती के मामले में हालांकि पटौदी खानदान की हर बहू गजब है। लेकिन सैफ अली खान की बीवियों से ज्यादा सुंदर आज भी उनकी मां शर्मिला टैगोर ही हैं। बेशक ही शर्मिला जी बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हैं, जो 80 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। देखें खान खानदान की सबसे खूबसूरत बहू कौन सी है, शर्मिला टैगोर यंग फोटो, सैफ अली खान की मां।

खान खानदान की सबसे खूबसूरत बहू
01 / 06

खान खानदान की सबसे खूबसूरत बहू

बेशक ही खूबसूरती के मामले में वैसे तो करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन असल में खान खानदान की सबसे खूबसूरत बहू वे नहीं बल्कि बेशक उनकी सास शर्मिला टैगोर हैं। जवानी के दिनों में तो शर्मिला टैगोर की बोल्ड ब्यूटी को कोई मात नहीं दे सकता था। बेशक शादी के जोड़े से लेकर बिकिनी लुक तक में शर्मिला जी बहू को फेल कर रही हैं।और पढ़ें

फैशन का नहीं कोई मुकाबला
02 / 06

फैशन का नहीं कोई मुकाबला

बॉलीवुड फैशन इंडस्ट्री में शर्मिला जी उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं, जो आज तक फैशन आयकन मानी जाती हैं। अपने फैशन सेंस और कॉन्फिडेंस से शर्मिला जी ने हर किसी को दीवाना बना दिया था। यंग शर्मिला जी के बोल्ड लुक्स भी क्यूटनेस से भरे हैं।

सादगी की मूरत
03 / 06

सादगी की मूरत

अपनी एक्टिंग के शुरुआती दिनों से ही शर्मिला जी की कातिल अदाओं ने लाइमलाइट लूट ली थी। लंबे विंग्ड आईलाइनर वाली आंखें, घने बाल तो खूबसूरत मुस्कान बेशक शर्मिला जी इन लुक्स में सादगी की मूरत लग रही हैं।

इन अदाओं पर दिल हारे थे नवाब
04 / 06

इन अदाओं पर दिल हारे थे नवाब

पटौदियों के नवाब मंसूर अली खान पत्नी शर्मिला की इन अदाओं पर ही अपना दिल हार बैठे थे। साड़ी से लेकर सूट तक में शर्मिला जी कमाल लगती हैं। बड़ी बिंदी और सुरमई आंखें उनकी खूबसूरती में हमेशा चार चांद लगाती हैं।

साड़ी में सुंदरी
05 / 06

साड़ी में सुंदरी

बहुत ही सादी सी साड़ी में भी शर्मिला जी किसी राजकुमारी से कम नहीं लगती हैं। बेशक ही गोल गले के ब्लाउज तो शिफॉन, सिल्क की साड़ियों में शर्मिला जी की खूबसूरती का कोई मोल नहीं है।

आज भी खूबसूरत
06 / 06

आज भी खूबसूरत

जवानी के दिनों में वाकई सैफ अली खान की मम्मी को कोई हरा नहीं सकता था। फैशन तो खूबसूरती के मामले में आज 80 साल की उम्र में भी शर्मिला जी कमाल हैं। इस सिल्क की साड़ी में तो शर्मिला जी बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited