पत्नी करीना का पजामा पहनकर घूमने निकल गए सैफ अली खान? नवाब साहब की यूं उड़ी खिल्ली

पटौदियों के नवाब सैफ अली खान का देसी फैशन एकदम ही गजब है। हालांकि करीना के पति इन दिनों अपने कुर्ता पजामा सेट के लिए काफी ट्रोल हो रहे हैं। सैफ का ऑलिव ग्रीन कॉटन का कुर्ता तो पजामा सेट काफी अतरंगी लुक का था, यहां देखें पूरा लुक।

01 / 05
Share

सैफ अली खान का कुर्ता लुक

नवाब सैफ अली खान का लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक वाला कुर्ता पजामा खूब सुर्खियों में है। सैफ वैसे तो अक्सर देसी कुर्ते पजामे फ्लॉन्ट करते हैं, लेकिन ये पजामा काफी ट्रोल किया जा रहा है।

02 / 05
Share

पजामे ने उड़ाई खिल्ली

सैफ ने खादी कॉटन के सिंपल कुर्ते के साथ बहुत ही ज्यादा बैगी लुक वाला पजामा पहना था। जो काफी अतरंगी सा लुक दे रहा था।

03 / 05
Share

पजामा कम प्लाजो

सैफ का पजामा बहुत हद तक लड़कियों के प्लाजो जैसा लग रहा था। जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। ऐसे कुर्ते के साथ कोई स्ट्रेट लुक पजामा सही लगता।

04 / 05
Share

बिगड़ा पूरा लुक

क्लासी लुक के कुर्ते का पूरा स्टाइल बेशक ही इस ढीले पजामे की वजह से खराब हो गया। वहीं हील वाली कोल्हापुरी चप्पल भी काफी गर्लिश लुक दे रही थी।

05 / 05
Share

किया कॉपी

सैफ जैसे पजामे रणवीर सिंह तो आमिर खान खूब पहना करते हैं। हालांकि इस तरह के पजामे के बजाय कोई जींस या स्ट्रेट पैंट भी पहनी जा सकती थी। तो लुक और कूल व कम्फर्टेबल हो सकता था।