पत्नी करीना का पजामा पहनकर घूमने निकल गए सैफ अली खान? नवाब साहब की यूं उड़ी खिल्ली
पटौदियों के नवाब सैफ अली खान का देसी फैशन एकदम ही गजब है। हालांकि करीना के पति इन दिनों अपने कुर्ता पजामा सेट के लिए काफी ट्रोल हो रहे हैं। सैफ का ऑलिव ग्रीन कॉटन का कुर्ता तो पजामा सेट काफी अतरंगी लुक का था, यहां देखें पूरा लुक।
सैफ अली खान का कुर्ता लुक
नवाब सैफ अली खान का लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक वाला कुर्ता पजामा खूब सुर्खियों में है। सैफ वैसे तो अक्सर देसी कुर्ते पजामे फ्लॉन्ट करते हैं, लेकिन ये पजामा काफी ट्रोल किया जा रहा है।
पजामे ने उड़ाई खिल्ली
सैफ ने खादी कॉटन के सिंपल कुर्ते के साथ बहुत ही ज्यादा बैगी लुक वाला पजामा पहना था। जो काफी अतरंगी सा लुक दे रहा था।
पजामा कम प्लाजो
सैफ का पजामा बहुत हद तक लड़कियों के प्लाजो जैसा लग रहा था। जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। ऐसे कुर्ते के साथ कोई स्ट्रेट लुक पजामा सही लगता।
बिगड़ा पूरा लुक
क्लासी लुक के कुर्ते का पूरा स्टाइल बेशक ही इस ढीले पजामे की वजह से खराब हो गया। वहीं हील वाली कोल्हापुरी चप्पल भी काफी गर्लिश लुक दे रही थी।
किया कॉपी
सैफ जैसे पजामे रणवीर सिंह तो आमिर खान खूब पहना करते हैं। हालांकि इस तरह के पजामे के बजाय कोई जींस या स्ट्रेट पैंट भी पहनी जा सकती थी। तो लुक और कूल व कम्फर्टेबल हो सकता था।
छोड़ी लाखों की जॉब तो परिवार हुआ नाराज, गिरिशा ने PCS के बाद UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
Aaliyah Kashyap Wedding: लीपलॉक करते हुए आलिया ने पहनाई वरमाला, दुल्हन को देखते ही रोने लगा अनुराग कश्यप का दामाद
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited